पंजाब की 4 विधानसभा सीटों पर आज वोटों की गिनती सुबह 8 बजे से हो रही है। कुल 45 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला इसमें होगा। कई सीटों के नतीजे के रुझान सामने आ गए हैं। चब्बेवाल में 12 राउंड पूरे हो चुके हैं। AAP उम्मीदवार इशांक भारी मतों से आगे चल रहे हैं।
आपको बता दें कि AAP उम्मीदवार इशांक को 26,465 वोट मिले हैं जो यह दर्शाता है कि वह जीत के करीब हैं। प्रत्याशी के साथ उनके कार्यकर्ताओं में भारी उत्साह देखने को मिला है, यहां ढोल भी बजना शुरू हो गए है। वहीं, कांग्रेस के रजणीत कुमार को 12,665 और भाजपा के सोहन सिंह ठंडल को 3,263 वोट मिले हैं।
बरनाला में 11 राउंड की गिनती पूरी हो चुकी है। कांग्रेस की लीड 3781 वोटों से आगे है। कांग्रेस के कुलदीप सिंह काला ढिल्लों को 17,663 वोट मिले हैं। जबकि अब आप के उम्मीदवार हरिंदर सिंह धालीवाल तीसरे से दूसरे नंबर पर आ गए हैं। उन्हें 14,359 वोट मिले हैं। जबकि भाजपा के केवल ढिल्लों को 13,463 और आजाद उम्मीदवार गुरदीप बाठ को 10,826 वोट मिले हैं।
पहली बार चुनाव में किस्मत आजमा रहे हैं ईशांक
ईशांक चब्बेवाल अपने राजनीतिक करियर की शुरुआत इस उपचुनाव से कर रहे हैं। हालांकि, उनका परिवार पहले से ही राजनीति में सक्रिय है, लेकिन ईशांक के लिए यह चुनाव उनकी सियासी पारी की एक मजबूत शुरुआत मानी जा रही है।

पिता ने बदली थी पार्टी
लोकसभा चुनाव से पहले, ईशांक चब्बेवाल के पिता, राज कुमार चब्बेवाल, कांग्रेस छोड़कर आम आदमी पार्टी में शामिल हो गए थे। वे पहले कांग्रेस के विधायक थे। AAP का हिस्सा बनने के बाद, उन्होंने पार्टी की टिकट पर होशियारपुर से लोकसभा चुनाव लड़ा और सांसद बने। उनके सांसद बनने के बाद चब्बेवाल विधानसभा सीट खाली हो गई, जिसके लिए यह उपचुनाव हो रहा है।
- कांवड़ियों की आस्था का सफर कहीं जानलेवा न बन जाए ? जितनी सवारी बस के अंदर उतनी ही छत पर, तीन थाना क्षेत्रों से गुजरी गाड़ी, किसी की नहीं पड़ी नजर
- जनता बेहाल है…भाजपाई अपनी नाव लेकर कहां गायब हो गए हैं? बाढ़ को लेकर अखिलेश यादव का करारा हमला
- सोशल मीडिया पोस्ट, आतंकियों की तारीफ और पैसों की बारिश… कश्मीर में साइबर जिहाद का सुरक्षा एजेंसियों ने किया भंडाफोड़
- CCTV में कैद हुआ दिल दहला देने वाला हादसा: बाइक सवार की लापरवाही से गई मंडी निरीक्षक की जान, देखें वायरल VIDEO
- दूल्हे और उसके साथियों की पिटाई: स्कूली छात्राओं पर ‘स्नो स्प्रे’ डालकर कर रहे थे छेड़छाड़, बीच सड़क महिलाओं ने चप्पलों से पीटा, VIDEO वायरल