Yashasvi Jaiswal World Records: यशस्वी जायसवाल पर्थ टेस्ट की पहली पारी में 0 पर आउट हुए थे, लेकिन दूसरी पारी में उन्होंने गर्दा उड़ा दिया है. वो 89 रनों पर नाबाद हैं. इस पारी में उन्होंने 2 छक्के लगाकर वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया.
Yashasvi Jaiswal World Records: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पर्थ में टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला चल रहा है. इस मैच की दूसरी पारी में टीम इंडिया के युवा ओपनर यशस्वी जायसवाल ने बड़ा धमाका किया. उन्होंने पारी का दूसरा सिक्स जमाकर टेस्ट क्रिकेट का इतिहास बदल दिया. अब जायसवाल एक साथ में इस फॉर्मेट में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले दुनिया के नंबर एक बैटर बन चुके हैं. उन्होंने ब्रेंडन मैकुलम का वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ा.
दरअसल, पर्थ टेस्ट में दूसरे दिन तीसरा सेशन चल रहा है. पहली पारी में 150 रन बनाने वाली टीम इंडिया मजबूत कंडीशन में है. भारत के लिए यशस्वी जायसवाल और केएल राहुल की जोड़ी 150 रन से ज्यादा की ओपनिंग साझेदारी कर चुकी है. दोनों ने अपने-अपने अर्धशतक भी पूरे कर लिए हैं.
Yashasvi Jaiswal: ब्रेंडन मैकुलम का वर्ल्ड रिकॉर्ड टूटा
साल 2014 में ब्रेंडन मैकुलम ने बल्ले से तबाही मचाई थी और 33 छक्के ठोके थे. यह एक वर्ल्ड रिकॉर्ड था, जो अब टूट चुका है. इस साल यशस्वी जायसवाल ने 34 छक्के ठोक दिए हैं. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पर्थ में 2 छक्के ठोकते हुए उन्होंने यह वर्ल्ड रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिया. इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर बेन स्टोक्स हैं, जिन्होंने साल 2022 में 26 छक्के लगाए थे.
टेस्ट में एक कैलेंडर वर्ष में सबसे ज्यादा छक्के
34* Yashasvi Jaiswal (2024)
33 ब्रेंडन मैकुलम (2014)
26 बेन स्टोक्स (2022)
22 एडम गिलक्रिस्ट (2005)
22 वीरेंद्र सहवाग (2008)
शानदार हैं Yashasvi Jaiswal के आंकड़े
यशस्वी जायसवाल ने अब तक 15 टेस्ट खेले हैं. इस दौरान उन्होंने 57.46 की औसत से 1494 रन बनाए. उनके बल्ले से 3 शतक और 2 दोहरे शतक ठोके हैं. उन्होंने 9 फिफ्टी भी जमाई हैं. जायसवाल को टीम इंडिया का फ्यूचर कहा जा रहा है. वो इस साल टेस्ट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बैटर हैं. कई दिग्गज उन्हें लंबी रेस का घोड़ा करार दे चुके हैं. अब तक जायसवाल उम्मीदों पर भी खरा उतरे हैं.
दोनों टीमों की प्लेइंग 11
भारत- जसप्रीत बुमराह (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, देवदत्त पडिक्कल, विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल, नीतीश कुमार रेड्डी, वॉशिंगटन सुंदर, मोहम्मद सिराज, हर्षित राणा.
ऑस्ट्रेलियाः पैट कमिंस (कप्तान), उस्मान ख्वाजा, नाथन मैक्स्वीनी, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ, ट्रेविस हेड, मिचेल मार्श, एलेक्स कैरी, मिचेल स्टार्क, नाथन लायन, जॉश हेजलवुड.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक