PM Modi On Maharashtra-Jharkhand Election Result: महाराष्ट्र-झारखंड विधानसभा चुनाव परिणाम पर पीएम नरेन्द्र मोदी (PM Narendra Modi) की पहली प्रतिक्रिया आई है। प्रधानमंत्री मोदी ने महाराष्ट्र में NDA की जीत को विकास और सुशासन की जीत करार दिया। वहीं बीजेपी में लगातार दूसरी बार सत्ता से बाहर रहने पर झारखंड के लोगों का धन्यवाद किया।
माहाराष्ट्र में मिली एकतरफा जीत पर ट्वीट करते हुए प्रधानमंत्री ने लिखा कि- विकास की जीत! सुशासन की जीत! एकजुट होकर हम और भी ऊँचे उठेंगे!
एनडीए को ऐतिहासिक जनादेश देने के लिए महाराष्ट्र के मेरे भाई-बहनों, खासकर राज्य के युवाओं और महिलाओं का हार्दिक आभार। यह स्नेह और गर्मजोशी अद्वितीय है। मैं लोगों को आश्वस्त करता हूँ कि हमारा गठबंधन महाराष्ट्र की प्रगति के लिए काम करता रहेगा। जय महाराष्ट्र!
पीएम मोदी ने आगे लिका कि-एनडीए के जनहितैषी प्रयासों की गूंज हर जगह सुनाई दे रही है! मैं विभिन्न राज्यों के लोगों को विभिन्न उपचुनावों में एनडीए उम्मीदवारों को आशीर्वाद देने के लिए धन्यवाद देता हूं। हम उनके सपनों और आकांक्षाओं को पूरा करने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे।
मुझे एनडीए के हर कार्यकर्ता पर गर्व है, जिन्होंने जमीनी स्तर पर काम किया। उन्होंने कड़ी मेहनत की, लोगों के बीच गए और हमारे सुशासन के एजेंडे पर विस्तार से बात की।
पीएम मोदी ने हेमंत सोरेन को दी बधाई
वहीं झारखंड पर ट्वीट करते हुए मोदी ने लिखा कि- मैं झारखंड के लोगों को हमारे प्रति उनके समर्थन के लिए धन्यवाद देता हूं। हम लोगों के मुद्दों को उठाने और राज्य के लिए काम करने में हमेशा सबसे आगे रहेंगे। मैं राज्य में उनके प्रदर्शन के लिए JMM के नेतृत्व वाले गठबंधन को भी बधाई देता हूं। @HemantSorenJMM
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें