Hemant Soren On Jharkhand Election Result: झारखंड विधानसभा चुनाव में बीजेपी (BJP) को जेएमएम (JMM) ने करारी शिकस्त दी है। झारखंड में 24 साल का सियासी रिकॉर्ड तोड़ते हुए JMM नेतृत्व वाली इंडिय़ा अलांयस (india alliance) लगातार दूसरी बार सत्ता में आई है। इंडिय़ा अलांयस दोपहर 3 बजे तक 56 सीटों पर आगे है। वहीं बीजेपी के नेतृत्व वाली एनडीए 24 सीटों पर सिमटती दिख रही है।

विकास की जीत… विधानसभा चुनाव परिणामों पर पीएम मोदी की आई प्रतिक्रिया, बोले- महाराष्ट्र में सुशासन की जीत, झारखंड के लोगों का किया धन्यवाद- PM Modi On Maharashtra-Jharkhand Election Result

झारखंड में रिकॉडतोड़ जीत के बाद हेमंत सोरेन ने कहा, ‘हमने अपना होमवर्क कर लिया था और अपने लक्ष्य निर्धारित कर लिए थे। हम जानते थे कि यह बहुत कठिन मुकाबला होने वाला है। इसलिए हम अपनी टीम के साथ जमीन पर काम करने के लिए निकल पड़े थे। यह बेहतरीन टीम वर्क था और हमने वह मैसेज दिया जो हम देना चाहते थे।

Assam By-election Result 2024: असम उपचुनाव में सभी 5 सीटों पर NDA की जीत, CM सरमा ने ट्वीट कर कहा – ये PM नरेंद्र मोदी जी के सुशासन और विकास की जीत

हेमंत ने कहा, ‘लोगों ने देखा कि कैसे पिछले पांच साल में हम उनके साथ रहे, उन्होंने हमें बहुत करीब से देखा। प्रत्येक मुद्दा जो मतदाताओं के दिमाग में चल रहा हो, हमने सुनिश्चित किया कि हमने उन सवालों का जवाब दिया है। हमने उन चीजों पर ध्यान केंद्रित किया जो भाजपा गलत कर रही थी और इस बात पर जोर दिया कि हम क्या सही कर रहे हैं। उनसे पूछा गया, क्या आप कहेंगे कि इस चुनाव में जीत हासिल करने के लिए आप पर बहुत दबाव था? उन्होंने कहा, ‘बहुत, मैं आपको बता नहीं सकता कि कितना दबाव था… यह बहुत कठिन था। मुझे नहीं लगता कि मैंने ऐसा कोई चुनाव कभी देखा है और मुझे नहीं लगता कि कभी देखूंगा।

Jharkhand: झारखंड में BJP की करारी हार, JMM लगातार दूसरी बार सत्ता में, बोली- बांटने आए थे, कट गए, झारखंड में 24 साल का रिकॉर्ड टूटा

पत्नी कल्पना को बताया ‘वन-मैन आर्मी’

उन्होंने कहा, ‘आपने देखा कि लोकसभा चुनाव में हमने कैसा प्रदर्शन किया (जेएमएम-कांग्रेस गठबंधन ने 14 में से पांच सीटें जीती थीं)। अगर मैं जेल से बाहर होता तो हम और भी बेहतर प्रदर्शन करते। उस समय, मेरी पत्नी कल्पना सोरेन ‘वन-मैन आर्मी’ के रूप में काम कर रही थीं, इस बार हम दो थे।

Maharashtra Election Result: महाराष्ट्र में महायुति की एकतरफा जीत, 3 बजे सीएम एकनाथ शिंदे, अजित पवार और देवेन्द्र फडणवीस की साझा प्रेस कॉन्फ्रेंस

बेटों के साथ फोटो शेयर करते हुए लिखा- मेरी शक्ति

रुझानों में बहुमत मिलने के बाद सीएम हेमंत सोरेन ने अपने बच्चों के साथ मस्ती करते हुए फोटो शेयर किया है। उन्होंने लिखा- मेरी शक्ति। सोरेन की लगातार ये दूसरी जीत है। अगर रुझान अंत तक परिणाम में बदला तो हेमंत सोरेन चौथी बार सीएम पद की शपथ लेंगे।

अब 2 साल में करें ग्रेजुएशन: UGC चेयरमैन ने बताया प्‍लान, डिग्री के बीच स्टूडेंट्स ले सकेंगे ब्रेक, अगले साल आ सकता है ऑप्शन- Graduate in 2 years

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H