लखनऊ । प्रयागराज महाकुंभ 2025 को भव्य बनाने की तैयारी जोर शोर से चल रही है। सीएम योगी के निर्देशन में लगातार अधिकारी काम कर रहे है। इसी कड़ी में उत्तर रेलवे ने महाकुंभ 2025 को देखते हुए कई ट्रेनों में कोच बढ़ा दिए है। प्रयागराज में आने-जाने वाली ट्रेनों के कोच में बढ़ोतरी की गई। NR की ओर से चलने वाली गंगा गोमती एक्सप्रेस में भी कोच बढ़ाए गए है। इसके अलावा इंटरसिटी, नौचंदी एक्सप्रेस सहित कई ट्रेनों के कोच भी बढ़े।
यह भी पढ़े : By Election: UP की इस सीट के रिजल्ट पर फंसेगा कानूनी पेंच! सपा जाएगी कोर्ट
बताया जा रहा है कि बढ़े हुए कोच के साथ ट्रेनें 1 दिसंबर से मार्च महीने तक चलेगी।2013 के बाद एक बार फिर 12 साल के बाद 13 जनवरी 2025 पौष पूर्णिमा के दिन महाकुंभ की शुरुआत हो जाएगी। ऐसे में संगम स्थल पर श्रद्धालुओं का जनसैलाब उमड़ेगा, देश के हर कोने से पर्यटक आएंगे। इनमें से ज्यादातर यात्री ट्रेन में सफर करेंगे, ऐसे में उन्हें मैनेज करने के लिए रेलवे ने बड़ा कदम उठाया और रेलवे ने ट्रेनों में कोच की संख्या में बढ़ोतरी की।
यह भी पढ़े : By Election: UP की इस सीट के रिजल्ट पर फंसेगा कानूनी पेंच! सपा जाएगी कोर्ट
संगम क्षेत्र तक पहुंचने वाले 40 करोड़ श्रद्धालुओं के सुगम यातायात के लिए 40 चौराहों को नए तरीके से डिजाइनिंग किया गया है। वहीं 316 किलोमीटर मार्गों को नए सिरे से बनाया गया है। इसमें लैंडस्कैपिंग,हॉर्टिकल्चर,थेमेटिक डेवलपमेंट जैसे कार्य किया जा रहे हैं। वहीं एनसीडीसी द्वारा मेला क्षेत्र में कला ग्राम स्थापित किया जा रहा है। साथ ही मेला क्षेत्र में गंगा पंडाल एवं कन्वेंशन हॉल भी बनाए जा रहे हैं। वहीं पर्यटन विभाग द्वारा स्टेट पवेलियन एवं संस्कृति ग्राम का विकास हो रहा है।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक