UP By Election Result 2024: उत्तर प्रदेश में 9 सीटों पर हुए उपचुनाव में भाजपा ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए 7 सीटों पर जीत दर्ज कर ली है। दूसरी ओर लोकसभा चुनाव में अच्छा प्रदर्शन करने वाली समाजवादी पार्टी (सपा) को बड़ा झटका लगा है। समाजवादी पार्टी का कहना है कि वह मुरादाबाद जिले की कुंदरकी सीट पर जीती है। वो इसके खिलाफ कोर्ट में जाएगी। बता दें, कुंदरकी सीट से भाजपा उम्मीदवार ठाकुर रामवीर सिंह की जीत हुई है। ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि समाजवादी पार्टी वोटिंग के दिन के कुछ साक्ष्यों और वीडियो को आधार बनाकर कोर्ट में जा सकती है। पार्टी के नेताओं का कहना है कि वो कोर्ट से दोबारा चुनाव करवाने की अपील करेंगे।
हमारे समर्थकों को वोट डालने नहीं दिया गया: सपा
सपा ने आरोप लगाया है कि उत्तर प्रदेश की पुलिस ने यह चुनाव लड़ा है। यहां की सत्ता ने चुनाव लड़ा है। यह भी कहा कि जनता वोट डालने से रोका गया। अगर, निष्पक्ष वोटिंग कराई गई होती तो हम चुनाव अच्छे तरीके से जीत जाते। पार्टी का कहना है कि सबका साथ-सबका विकास के नारे को भाजपा के लोग बदलना चाहते हैं। यहां हमारे लोगों को वोट नहीं देने दिया गया। मतदान के दौरान काफी हंगामे की खबरें आई थीं, जिसके बाद सपा प्रत्याशी हाजी रिदवान खुद पुलिस की बैरिकेडिंग हटाने बूथ पर पहुंचे थे।
सीसामऊ में भी हमारे लोगों को वोट नहीं देने दिया
सपा नेताओं ने कहा है कि सीसामऊ में भी पुलिस-प्रशासन ने हमारे लोगों को वोट डालने नहीं दिया। हालांकि, हम जनता के आशीर्वाद से जीते हैं। हमारी पार्टी कुंदरकी उपचुनाव के नतीजों के खिलाफ कोर्ट में जाने के लिए कानूनी राय ले रही है।
हिंदू-मुस्लिम मिला, कुंदरकी में कमल खिला: भाजपा
भाजपा यूपी अल्पसंख्यक मोर्चा के अध्यक्ष कुंवर बासित अली का कहना है कि ‘हिंदू-मुस्लिम मिल गया, कुंदरकी में कमल खिल गया। उन्होंने समर्थन के लिए जनता का आभार जताया।