सुधीर दंडोतिया, भोपाल। मध्यप्रदेश के श्योपुर जिले की विजयपुर सीट में उपचुनाव में मिली करारी हार के बाद बीजेपी प्रत्याशी रामनिवास रावत ने वन मंत्री के पद से इस्तीफा दे दिया है। रावत को कांग्रेस प्रत्याशी मुकेश मल्होत्रा ने 7 हजार 228 वोटों से हरा दिया है। जिसके बाद रावत ने मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है।  

हार के बाद वन रामनिवास रावत का छलका दर्द 

उपचुनाव में मिली हार के बाद रामनिवास रावत का दर्द छलक पड़ा। उन्होंने हार का कारण भितरघात बताया। रावत ने भाजपा के नेताओं पर भितरघात का आरोप लगाया। उन्होंने कहा जल्द सभी के नाम का खुलासा भी हो जाएगा। मुख्यमंत्री को मैं रिपोर्ट सौंपूंगा।  रावत ने कहा कि कांग्रेस की रणनीति से कोई फर्क नहीं पड़ा। लेकिन भाजपा के नेताओं ने भितरघात किया है, जिसकी वजह से हार का सामना करना पड़ा है। 

रामनिवास रावत ने नैतिकता के आधार पर मुख्यमंत्री मोहन यादव को इस्तीफा भेज दिया है।  रावत मध्य प्रदेश सरकार में वन और पर्यावरण मंत्री थे। उन्होंने इतनी बड़ी संख्या में वोट देने पर जनता का धन्यवाद दिया। रामनिवास रावत विजयपुर विधानसभा का उपचुनाव लड़ थे। 

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m