लखनऊ । पश्चिम बंगाल विधानसभा उपचुनाव में तृणमूल कांग्रेस ने क्लीन स्वीप किया। ममता बनर्जी के टीएमसी पार्टी के सामने कोई भी विपक्ष दल नहीं टिक पाया और सभी 6 सीटें पर तृणमूल कांग्रेस ने जीत दर्ज की। पश्चिम बंगाल उपचुनाव के नतीजों को लेकर सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने अपनी प्रतिक्रिया दी और इसे इंडिया गठबंधन की सबसे बड़ी जीत बताया। अखिलेश ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर पोस्ट शेयर करके भाजपा पर निशाना साधा।

यह भी पढ़े :  By Election: UP की इस सीट के रिजल्ट पर फंसेगा कानूनी पेंच! सपा जाएगी कोर्ट

सभी सीटों पर टीएमसी की अभूतपूर्व जीत

अखिलेश ने लिखा प. बंगाल के विधानसभा उपचुनावों में सभी सीटों पर टीएमसी की अभूतपूर्व जीत ने साबित कर दिया है कि ममता बनर्जी के कुशल नेतृत्व में भाजपा कोई भी ‘खेला’ नहीं कर पाई और अपना खाता भी नहीं खोल पाई। उन सभी प्रदेशों के चुनाव व उपचुनाव में इंडिया गठबंधन के दलों की ही जीत हुई है जहां भाजपा की सरकार नहीं थी और भाजपाई ‘घपला राजनीति’ के लिए कोई गुंजाइश नहीं थी।

यह भी पढ़े : बलिया में डबल मर्डर : इतनी सी बात को लेकर हुई थी बहस, मां और पड़ोसी की कर दी हत्या

यही इंडिया गठबंधन की सबसे बड़ी जीत

सपा प्रमुख ने आगे लिखा इसके अतिरिक्त जहां भी इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी पूरी तरह मुस्तैद रहे, वहां भी भाजपाइयों की चाल बुरी तरह हारी है। धांधली से चुनाव जीतने वाले भाजपाई आज आंख मिलाकर नहीं देख पा रहे हैं, यही इंडिया गठबंधन की सबसे बड़ी जीत है। देश का मतदाता जानता है कि छल-कपट एक दिन हारता ही है, इसीलिए इस चुनाव के बाद इंडिया गठबंधन और पीडीए समाज और भी अधिक सावधानी और निगरानी से आगे बढ़कर नकारात्मक लोगों को हराएगा, अपना भविष्य ख़ुद बनाएगा! आंकड़ों की जीत, विजय नहीं होती।