Rajasthan By Election: राजस्थान विधानसभा की 7 सीटों पर हुए उपचुनाव के नतीजे घोषित हो गए हैं। भाजपा ने इनमें से 5 सीटों पर जीत दर्ज की है, जबकि कांग्रेस और भारत आदिवासी पार्टी (BAP) को 1-1 सीट मिली। भाजपा खेमे में जश्न का माहौल है, जबकि कांग्रेस को हार पर आत्ममंथन की जरूरत बताई जा रही है। इस बीच, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट ने दौसा सीट पर मिली जीत पर प्रतिक्रिया दी है।

सचिन पायलट ने जताया दौसा के मतदाताओं का आभार
सचिन पायलट ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘X’ पर लिखा कि राजस्थान विधानसभा उपचुनाव के परिणामों को हम विनम्रता से स्वीकार करते हैं। दौसा में कांग्रेस उम्मीदवार डीसी बैरवा को विजयी बनाने के लिए जनता का आभार प्रकट करता हूं। आपका यह विश्वास हमें और बेहतर कार्य करने की प्रेरणा देता है। पायलट ने आगे कहा कि मुझे पूरा विश्वास है कि डीसी बैरवा एक सच्चे जनसेवक के रूप में क्षेत्र के विकास और जनकल्याण के प्रति समर्पित रहेंगे। वे जनता की आवाज को मजबूती से विधानसभा में उठाएंगे।
दौसा में कांग्रेस की जीत
दौसा विधानसभा सीट पर कांग्रेस उम्मीदवार दीनदयाल बैरवा (डीसी बैरवा) ने भाजपा के जगमोहन मीणा को 2,300 वोटों के अंतर से हराया। बैरवा को 75,536 वोट मिले, जबकि जगमोहन 73,236 वोटों के साथ दूसरे स्थान पर रहे। जगमोहन, कैबिनेट मंत्री किरोड़ी मीणा के भाई हैं, और यह हार किरोड़ी मीणा के लिए राजनीतिक झटका मानी जा रही है।
दौसा सीट कांग्रेस विधायक मुरारी लाल मीणा के लोकसभा सांसद चुने जाने के बाद खाली हुई थी। इस जीत के साथ कांग्रेस ने यहां अपनी पकड़ मजबूत रखने में सफलता पाई।
भाजपा की कुल 5 सीटों पर जीत के मुकाबले कांग्रेस को केवल एक सीट मिलने पर प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा है कि नतीजों का विश्लेषण किया जाएगा, और आने वाले चुनावों के लिए रणनीति तैयार की जाएगी।
पढ़ें ये खबरें
- भाजपा की सरकार में ही ऐसा क्यों? माघ मेला क्षेत्र में साधु-संतों-भक्तों के साथ हुए दुर्व्यवहार को लेकर भड़के अखिलेश यादव, लगाए गंभीर आरोप
- गर्लफ्रेंड ने छत पर मिलने बुलाया, पिता ने प्रेमी को छत से दे दिया धक्का, अस्पताल में भर्ती
- ट्रंप को नोबेल गिफ्ट किए जाने पर भड़का फाउंडेशन, कहा- अवॉर्ड ट्रांसफर नहीं कर सकते
- जमुई: 50 लाख लूटकांड में शामिल एक और आरोपी गिरफ्तार, आरोपी के पास से कट्टा, 13 हजार रुपए और लूट में इस्तेमाल बाइक बरामद
- Today’s Top News: सगाई समारोह में जा रही बस पलटने से 5 की मौत… 87 यात्री घायल, उठाव में गड़बड़ी पर राइस मिल से 16 करोड़ का धान जब्त, मुठभेड़ में मारे गए 4 महिला नक्सलियों समेत 6 के शव बरामद, रायपुर DEO कार्यालय में आगजनी की होगी जांच, धर्मांतरित महिला के शव दफनाने पर विवाद… समेत पढ़ें दिनभर की प्रमुख खबरें

