IPL 2025 Mega Auction: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 के लिए मेगा ऑक्शन दो द‍िन हो रहा है. आज नीलाम का पहला दिन है. इस बार कुल मिलाकर 577 खिलाड़ियों पर बोली लग रही है. अधिकतम 204 खिलाड़ी नीलाम हो सकेंगे. आईपीएल का यह 18वां ऑक्शन है.

IPL 2025 Mega Auction: आईपीएल 2025 के लिए आज सऊदी अरब के जेद्दा में मेगा ऑक्शन चल रहा है. नीलामी में ऋषभ पंत ने इतिहास रच दिया है. वो आईपीएल के सबसे महंगे खिलाड़ी बन गए हैं. लखनऊ सुपर जायंट्स ने उन्हें 27 करोड़ में खरीदा है. इसके साथ ही उन्होंने मिचेल स्टार्क का रिकॉर्ड तोड़ा, जिन्हें केकेआर ने आईपीएल 2024 के मिनी ऑक्शन में 24.75 करोड़ में अपने साथ जोड़ा था. वहीं दूसरे सबसे महंगे खिलाड़ी श्रेयस अय्यर रहे, जिन्हें पंजाब किंग्स ने 26.75 करोड़ में अपने साथ जोड़ा है.

ऋषभ पंत

ऋषभ पंत को खरीदने के लिए लखनऊ सुपर जायंट्स, पंजाब किंग्स, आरसीबी और सनराइजर्स हैदराबाद ने दम दिखाया. उन्हें खरीदने के लिए इन 4 टीमों में तगड़ी फाइट दिखी, 2 करोड़ से शुरू हुई बोली 27 करोड़ तक गई.आखिरी में एलएसजी ने उन्हें अपने पाले में कर दिया. इसके साथ ही पंत ने इतिहास रच दिया है. वो इस लीग के सबसे मंहगे खिलाड़ी बन गए हैं. पंत 2 करोड़ की बेस प्राइस के साथ ऑक्शन में उतरे थे.

श्रेयस अय्यर

केकेआर ने रिलीज किया था, नीलामी में इस खिलाड़ी को दिल्ली कैपिटल्स ने 26.75 करोड़ में अपने साथ जोड़ा था. अय्यर ऑक्शन में बिकने वाले भारत के दूसरे सबसे महंगे खिलाड़ी बन गए हैं.उनके लिए पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच तगड़ी फाइट दिखी, लेकिन आखिरी में पंजाब किंग्स 26.75 करोड़ में बाजी मार ले गई. इन दोनों ही टीमों के कप्तान की जरूरत थी. अय्यर 2 करोड़ की बेस प्राइस के साथ ऑक्शन में थे.

अर्शदीप सिंह

2 करोड़ की बेस प्राइस के साथ ऑक्शन में आए थे, उन्हें पंजाब ने RTM का यूज करके 18 करोड़ की कीमत में अपने पास ही रखा है. सनराइजर्स हैदराबाद ने अर्शदीप सिंह को खरीदने की पूरी कोशिश की और 17.50 करोड़ की फाइनल बिड लगाई, लेकिन पंजाब अपने इस बॉलर के सपोर्ट में रही और उन्हें बैक किया.

जोस बटलर

2 करोड़ की बेस प्राइस के साथ ऑक्शन में आए थे, उन्हें खरीदने के लिए गुजरात टाइटंस, लखनऊ सुपर जायंट्स, पंजाब किंग्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच तगड़ी फाइट दिखी. आखिर में जीटी बाजी मार ले गई. गुजरात ने बटलर 15 करोड़ में अपने साथ जोड़ा है. इस खिलाड़ी को आरआर ने रिलीज किया था. इस खिलाड़ी ने राजस्थान के लिए 2024 के 11 मैचों में 359 रन बनाए थे, इसमें 2 शतक शामिल थे.

मिचेल स्टार्क

बाएं हाथ के इस दिग्गज गेंदबाज को केकेआर ने रिलीज किया था. पिछले सीजन उन पर रिकॉर्ड 24.75 करोड़ की बोली लगी थी. इस बार स्टार्क को खरीदने के लिए दिल्ली कैपिटल्स और केकेआर के बीच लड़ाई देखने को मिली. बेंगलुरु ने एंट्री की 11 करोड़ की बोली लगाई, लेकिन दिल्ली कैपिटल्स आखिरी में 11.75 करोड़ में अपने पाले में ले गई. स्टार्क 2 करोड़ की बेस प्राइस के साथ ऑक्शन में आए थे.

कगिसो रबाडा

साउथ अफ्रीका के तेज गेंदबाज कगीसो रबाडा को 10.75 करोड़ में गुजरात टाइटंस ने खरीदा है. पंजाब ने उन्हें रिलीज किया था.

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H