IPL 2025 Mega Auction: सऊदी अरब के जेद्दा में आईपीएल 2025 सीजन का मेगा ऑक्शन शुरू हो चुका है. अगले 2 दिन तक चलने वाली इस नीलामी के पहले दिन खिलाड़ियों पर जमकर पैसे की बरसात हुई है. ऐसे में हम आपको बताने जा रहे हैं उन 5 सबसे महंगे गेंदबाजों के बारे में, जो इस नीलामी में सबसे महंगे बिके हैं.
युजवेंद्र चहल
आईपीएल के सबसे सफल गेंदबाज युजवेंद्र चहल को राजस्थान रॉयल्स की टीम ने मेगा ऑक्शन के लिए रिटेन नहीं किया था. ऐसे में वह मेगा ऑक्शन का हिस्सा बने. ऑक्शन में युजवेंद्र चहल ने अपना बेस प्राइस 2 करोड़ रुपये रखा था, लेकिन पंजाब ने उन्हें 18 करोड़ रुपये की बोली लगाकर अपने साथ जोड़ा.
मोहम्मद सिराज
मेगा ऑक्शन में गुजरात टाइटंस ने आरसीबी की तरफ से खेलने वाले मोहम्मद सिराज को अपने खेमे में शामिल कर लिया है. उन्हें खरीदने के लिए कई टीमों के बीच बिडिंग वॉर देखने को मिली. अंत में बाजी गुजरात की टीम के हाथ लगी और उन्होंने सिराज को 12.25 करोड़ रुपये में खरीदा है.
मिचेल स्टार्क
ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क को पिछले साल कोलकाता नाइट राइडर्स ने 24.75 करोड़ की कीमत में खरीदा था. इसी के साथ वह आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी बने थे, लेकिन इस साल KKR ने उन्हें रिटेन नहीं किया. इस बार स्टार्क को दिल्ली कैपिटल्स ने 11.75 करोड़ रुपये में खरीदा है. यानी पिछले साल की तुलना में इस साल स्टार्क को 13 करोड़ रुपये कम मिलेंगे.
कगिसो रबाडा
साउथ अफ्रीकी टीम के तेज गेंदबाज कगिसो रबाडा अब आईपीएल के अगले सीजन में गुजरात टाइटंस टीम की तरफ से खेलते हुए दिखाई देंगे, जिसमें उन्हें फ्रेंचाइजी ने मेगा ऑक्शन में 10 करोड़ 75 लाख रुपये में अपना हिस्सा बनाया है. रबाडा पिछले सीजन में पंजाब किंग्स टीम का हिस्सा थे, लेकिन मेगा ऑक्शन से पहले आए रिटेन प्लेयर की लिस्ट में पंजाब की फ्रेंचाइजी ने उन्हें रिलीज करने का फैसला किया था.
मोहम्मद शमी
भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को सनराइजर्स हैदराबाद ने 10 करोड़ रुपये में खरीद लिया है. शमी पर चेन्नई सुपर किंग्स से लेकर कोलकाता नाइट राइडर्स ने भी बोली लगाई, लेकिन अंत में SRH ने बाजी मारी.
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें