शिवम मिश्रा, रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने एक साधारण यात्री की तरह अमरकंटक एक्सप्रेस से रायपुर से बिलासपुर तक की यात्रा की. मुख्यमंत्री निवास से रेलवे स्टेशन तक कार से पहुंचे सीएम ने बिना किसी विशेष तामझाम के प्लेटफार्म पर आम यात्रियों के बीच कदम रखा. मुख्यमंत्री को अचानक प्लेटफार्म पर देखकर लोगों की खुशियों का ठिकाना न रहा. उन्होंने उत्साह के साथ मुख्यमंत्री का अभिवादन किया, सीएम साय ने भी गर्मजोशी से उनसे मुलाकात कर बातचीत की. इस दौरान सीएम विष्णुदेव साय ने लल्लूराम डॉट कॉम से खास बातचीत की.

लल्लूराम डॉट कॉम के संवाददाता से बातचीत करते हुए मुख्यमंत्री साय ने बताया कि रेल में सफर करने का अलग ही अनुभव रहता है. मुख्यमंत्री का दायित्व सम्भालने के बाद पहली बार सफर कर रहा हूं, बहुत आनंद आ रहा है. सभी साथी विधायक अनुज शर्मा, खुशवंत साहेब मेरे साथ है. मूंगफली साथ में खाए है. पुरानी यादें आज ताजा हो गई है. सभी से खुलकर बातचीत हो रही है.

उन्होंने आम यात्री की तरह मूंगफली खाते हुए देशी अंदाज में कहा कि इसके बिना भारतीयों की रेल यात्रा पूरी नहीं हो सकती. उन्होंने कहा कि ट्रेन सार्वजनिक संपत्ति है और ट्रेन की स्वच्छता का ध्यान रखना चाहिए. साथ ही यात्रियों को जागरूकता का परिचय देते हुए ट्रेन में खाने के बाद मूंगफली के छिलके इधर उधर नहीं फेंकने चाहिए जिससे अन्य यात्रियों को परेशानी न हो. मुख्यमंत्री साय ने कहा मैंने ट्रेन से खूब यात्राएं की है और यात्रियों के साथ उन्होंने इससे जुड़े कुछ मजेदार किस्से और अनुभव भी साझा किए.

सफर का आनंद और पुरानी यादें ताजा

मुख्यमंत्री ने बताया कि रेल यात्रा में समय बहुत रहता है. विधायक, सांसद होते हुए भी बहुत सफर किया हूं. लेकिन पहले बचपन के समय रेल सफर के दौरान घर से खाना लेकर आते थे. साबुत प्याज काटकर सब साथ मिलकर खाना खाते थे. सब साथी अलग-अलग काम करते थे. फिर साथ खाना खाते थे. वो समय भी बहुत आनंद वाला था. उन्होंने बताया, हाई स्कूल के समय पहली बार किसी टॉकीज में फिल्म देखने का सौभाग्य मिला था. उस समय पर्दे में गांव फिल्म आया करती थी. गणेश उत्सव, नवरात्रि और दशहरा के समय गांव में खुले में फिल्म देखा करते थे. उन्होंने बताया कि पहली बार झाड़सुखड़ा में फिल्म देखे थे जो राजेश खन्ना की फिल्म थी.

दक्षिण विधानसभा की जीत पर बोले मुख्यमंत्री

भाजपा को जनता ने आशीर्वाद दिया है. हमारे एक-एक कार्यकर्ता ने भरपूर मेहनत किया है. हमारी डबल इंजन की सरकार और मोदी जी के गॉरेंटी पर जनता ने भरोसा जताया है. हमारी योजनाओ का सीधा लाभ का विश्वास जनता पर जका है. इसका लाभ मिला है.

महाराष्ट्र और झारखंड चुनाव के परिणाम पर कही ये बात

मुख्यमंत्री साय ने कहा कि हमें लग तो रहा था, महाराष्ट्र और झारखंड में सरकार बना रहे हैं. लेकिन झारखंड में अपेक्षा के अनुरूप परिणाम नहीं आया. इसकी समीक्षा के बाद ठोस कारण सामने आ पाएगा.

मुख्यमंत्री के साथ इस यात्रा के दौरान रेलवे के अधिकारी भी मौजूद रहे. उन्होंने रेलवे में हुए नवाचार और यात्री सुविधाओं की जानकारी ली. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शासनकाल में रेलवे की सुविधाएं बेहतर हुई है. यात्री सुविधाएं बढ़ी हैं और लगातार इसका विस्तार भी हो रहा है. छत्तीसगढ़ को भी इसका लाभ मिला है और यहां रेलवे से जुड़ी आधारभूत संरचनाएं बढ़ी है. उन्होंने कहा कि हमारे देश में रेल यात्राओं के बिना आम आदमी का सफर पूरा नहीं होता है और हमारी डबल इंजन की सरकार इस पूरी व्यवस्था को बेहतर करने में जुटी हुई है.

ट्रेन यात्रा के दौरान मुख्यमंत्री साय के साथ विधायक अनुज शर्मा, भैयालाल राजवाड़े और गुरु खुशवंत साहब भी मौजूद थे.