लखनऊ. उत्तर प्रदेश में दिन के समय धूप के बीच मौसम सामान्य बना हुआ है, लेकिन रात होते ही ठंड बढ़ने लगी है. कई जिलों में रात के समय कड़ाके की सर्दी महसूस हो रही है और तड़के सुबह कोहरे का असर भी देखने को मिल रहा है. वहीं मौसम विभाग ने आज से लखनऊ से नोएडा तक आसमान में धुंध जैसी स्थिति बने रहने की संभावना जताई है. जिससे दिन में भी नमी का एहसास होगा और ठंड बढ़ सकती है.

विशेषज्ञों की मानें तो आने वाले एक से दो दिन में अधिकतम और न्यूनतम तापमान में गिरावट आ सकती है. जिससे ठंड और बढ़ेगी. वहीं सोमवार को मौसम साफ रहने की संभावना है. हालांकि पूर्वी और पश्चिमी यूपी कोहरे की चपेट में रह सकता है.

इसे भी पढ़ें : Google Map ने पहुंचा दिया मौत के दरवाजे : गूगल मैप के सहारे कर रहे थे सफर, अधूरे पुल से नीचे जा गिरी कार, 3 की दर्दनाक मौत

रविवार को प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में सुबह के समय हल्का से मध्यम कोहरा देखा गया, जिसमें लखनऊ, नोएडा, गाजियाबाद, गोरखपुर, वाराणसी और प्रयागराज शामिल हैं. 25 और 26 नवंबर को मौसम शुष्क रहेगा, हालांकि पश्चिमी और पूर्वी यूपी में सुबह के समय कोहरा बना रहेगा. 27 नवंबर को देर रात और तड़के सुबह तराई क्षेत्र में घना कोहरा छाने की संभावना है, वहीं 28 और 29 नवंबर को भी मौसम शुष्क रहेगा और दोनों हिस्सों में सुबह और रात के समय घना कोहरा देखने को मिल सकता है, जिससे लोगों को परेशानी हो सकती है.