Rajasthan Politics: राजस्थान में हाल ही में संपन्न हुए विधानसभा उपचुनावों में बीजेपी ने सात में से पांच सीटों पर जीत दर्ज कर बड़ी सफलता हासिल की है। खास बात यह है कि इन सीटों में से केवल एक सीट पहले से बीजेपी के पास थी। ये उपचुनाव ऐसे समय में हुए, जब कुछ महीने पहले लोकसभा चुनाव में बीजेपी को राज्य की 11 सीटों पर हार का सामना करना पड़ा था।

वहीं उपचुनाव में जीत के बाद सभी विजयी नवनिर्वाचित विधायकों ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा से मुख्यमंत्री आवास पर मुलाकात की। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने सलूंबर से विधायक शांता देवी, झुंझुनूं से विधायक राजेन्द्र भाम्बू, देवली-उनियारा से विधायक राजेन्द्र गुर्जर, रामगढ़ से विधायक सुखवंत सिंह और खींवसर से विधायक रेवंतराम डांगा को जीत की बधाई दी। मुख्यमंत्री ने विधायकों का दुपट्टा पहनाकर स्वागत किया और कहा, एक जनप्रतिनिधि के रूप में आपके निर्वाचन क्षेत्र और प्रदेश की जनता के प्रति आपकी जिम्मेदारी बढ़ गई है।
बीजेपी की नई होर्डिंग: विकास की विजय
उपचुनाव में मिली जीत के बाद जयपुर की सड़कों पर बीजेपी की नई होर्डिंग लगाई गई है। इस होर्डिंग में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की तस्वीर के साथ विकास की विजय का स्लोगन दिख रहा है। साथ ही मतदाताओं का आभार व्यक्त करते हुए विक्ट्री का निशान भी दिखाई दे रहा है।
बीजेपी की इस होर्डिंग में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, प्रदेश प्रभारी राधे मोहन, प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़, डिप्टी सीएम दिया कुमारी और प्रेमचंद बैरवा की तस्वीरें भी शामिल हैं।
पढ़ें ये खबरें
- राज्योत्सव में नजाकत अली का सम्मान, पहलगाम आतंकी हमले में छत्तीसगढ़ के 11 शैलानियों की बचाई थी जान
- छत्तीसगढ़ राज्य अलंकरण समारोह : उपराष्ट्रपति ने 41 विभूतियों को किया सम्मानित, जानिए अलग-अलग क्षेत्रों में किसे मिला सम्मान…
- Exclusive: नगर निगम में रिश्वत का खेल! मरे हुए व्यक्ति को किया ‘जिंदा’, लाखों लेकर हुआ फर्जी नामांतरण
- सड़क पर दौड़ी मौत, तेज रफ्तार बाइक डिवाइडर से टकराई, 2 युवकों की थम गई सांसें
- नवजात बच्ची के दिल में था छेद, मासूम की जान बचाने छुट्टी में खुला सरकारी कार्यालय, सीएमएचओ कार्यालय ने फ्लाइट से भेजा मुंबई
