Top 10 Best Share: सोमवार को शेयर बाजार में तेजी रहने की प्रबल उम्मीद है. दरअसल, महाराष्ट्र चुनाव में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनने के बाद इसका असर इन शेयर्स पर देखने को मिल सकता है.

इस बीच, आज निवेशकों के फोकस में कुछ शेयर रहने वाले हैं, जो कल यानी मंगलवार को एक्स-डिविडेंड डेट पर कारोबार करेंगे. इनमें सन टीवी नेटवर्क और जिलेट इंडिया का नाम शामिल है.

इन कंपनियों के शेयर खरीदने का आखिरी मौका (Top 10 Best Share)

  • Ganesh Ecosphere ने 1.5 रुपए हर शेयर्स का interim dividend का ऐलान किया था.
  • Gillette India ने 45 रुपए प्रति शेयर का  interim dividend की घोषणा की थी.
  • GPT Infraprojects ने 1 रुपए प्रति शेयर्स का  interim dividend की घोषणा की थी.
  • कावेरी सीड कंपनी ने 5 रुपये प्रति शेयर का अंतरिम लाभांश घोषित किया था.
  • मॉर्गनाइट क्रूसिबल (Morganite Crucible) ने 30 रुपए प्रति शेयर्स का अंतरिम लाभांश (interim dividend) घोषित किया था.
  • देव इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी ने 0.25 रुपये प्रति शेयर का अंतरिम लाभांश घोषित किया था, एक्स-डिविडेंड तिथि 26 नवंबर है.
  • डॉल्ट एल्गोटेक ने 0.25 रुपये प्रति शेयर का अंतरिम लाभांश घोषित किया था, एक्स-डिविडेंड तिथि 26 नवंबर है.
  • एल्प्रो इंटरनेशनल ने 0.7 रुपये प्रति शेयर का अंतरिम लाभांश जारी करने की घोषणा की थी.
  • पॉलीप्लेक्स कॉरपोरेशन ने 9 रुपये प्रति शेयर का अंतरिम लाभांश घोषित किया था.
  • सन टीवी नेटवर्क (Sun TV Network) ने 5.5 रुपये प्रति शेयर का अंतरिम लाभांश (interim dividend) का ऐलान किया था.

आपको बता दें कि इन लाभांश का लाभ उठाने के लिए निवेशकों के पास एक्स-डिविडेंड रिकॉर्ड तिथि से कम से कम एक दिन पहले शेयर खरीदने का मौका है. ऐसे में आज निवेशकों की नजर इन शेयरों पर रहेगी.