Enviro Infra Engineers Limited के आईपीओ के लिए बोली लगाने का आज दूसरा दिन है. पहले दिन यह आईपीओ कुल 2.09 गुना सब्सक्राइब हुआ. रिटेल कैटेगरी में यह आईपीओ 1.73 गुना, क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (क्यूआईबी) कैटेगरी में 2.04 गुना और नॉन-इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (एनआईआई) कैटेगरी में 2.99 गुना सब्सक्राइब हुआ है.

Enviro Infra Engineers IPO में निवेशक कल तक बोली लगा पाएंगे. वहीं 29 नवंबर को कंपनी के Bombay Stock Exchange  और National Stock Exchange पर लिस्ट होंगे. इस IPO का issue size 650.43 करोड़ रुपये है.

कंपनी की योजना (Enviro Infra Engineers IPO) कुल 4 करोड़ 39 लाख 48 हजार शेयर जारी करने की है. इसमें 3 करोड़ 86 लाख 80 हजार नए शेयर्स का fresh issue शामिल है, जबकि प्रमोटर 52 लाख 68 हजार शेयर बेचेंगे. प्रत्येक शेयर का अंकित मूल्य ₹10 तय किया गया है.

कम से कम और ज्यादा से ज्यादा कितना इनवेस्टमेंट? (Enviro Infra Engineers Limited)

एनवायरो इंफ्रा इंजीनियर्स (Enviro Infra Engineers) ने आईपीओ का प्राइस बैंड (price band IPO)  ₹140 से ₹148 प्रति शेयर तय किया है. Retail investors न्यूनतम एक लॉट यानी 101 स्टॉक के लिए (Enviro Infra Engineers IPO) बोली लगा सकते हैं.

अगर आप आईपीओ के ऊपरी प्राइस बैंड ₹148 के हिसाब से 1 लॉट के लिए आवेदन करते हैं तो आपको इसके लिए ₹14,948 चुकाने होंगे.

वहीं, खुदरा निवेशक (retail investors) अधिकतम 13 लॉट यानी 1313 shares के लिए आवेदन कर सकते हैं. इसके लिए Investors को Upper Price Band के हिसाब से ₹194,324 का invest करना होगा.