Supreme Court On Secular & Socialist Word: संविधान (Constitution) से ‘समाजवादी’ और ‘धर्मनिरपेक्ष’ शब्द नहीं हटेगा। ये ऐतिहासिक फैसला सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार (25 नवंबर 2024) सुनाया है। संविधान की प्रस्तावना में 1976 में पारित 42वें संशोधन के अनुसार, “समाजवादी” और “धर्मनिरपेक्ष” शब्दों को शामिल करने को चुनौती देने वाली याचिकाओं को खारिज करते हुए भारत के मुख्य न्यायाधीश (CJI) संजीव खन्ना (CJI Sanjiv Khanna) और न्यायमूर्ति संजय कुमार की पीठ ने कहा कि संसद की संशोधन शक्ति प्रस्तावना तक भी फैली हुई है।

MNS की मान्यता होगी रद्द! महाराष्ट्र चुनाव रिजल्ट के बाद राज ठाकरे को चुनाव आयोग का बड़ा झटका, जानें इसके पीछे की वजह- Maharashtra Navnirman Sena

भारत के मुख्य न्यायाधीश (CJI) संजीव खन्ना और न्यायमूर्ति संजय कुमार की पीठ ने कहा कि प्रस्तावना को अपनाने की तारीख संसद की प्रस्तावना में संशोधन करने की शक्ति को सीमित नहीं करती है। इस आधार पर, याचिकाकर्ता के तर्क को खारिज कर दिया गया। सीजेआई ने सुनवाई के दौरान कहा, “लगभग इतने साल हो गए हैं, अब इस मुद्दे को क्यों उठाया जा रहा है।

Parliament Winter Session 2024 Live: संसद के शीतकालीन सत्र के पहले दिन ही जोरदार हंगामा, लोकसभा और राज्यसभा बुधवार तक के लिए स्थगित

इससे पहले, पीठ ने याचिकाकर्ताओं की इस मामले को एक बड़ी पीठ को भेजने की याचिका को खारिज कर दिया था। हालांकि, सीजेआई खन्ना कुछ वकीलों की रुकावटों से नाराज होकर आदेश सुनाने वाले थे, लेकिन उन्होंने कहा कि वह सोमवार को आदेश सुनाएंगे। सीजेआई खन्ना ने 22 नवंबर को सुनवाई के दौरान कहा था कि भारतीय अर्थ में समाजवादी होना केवल कल्याणकारी राज्य के रूप में समझा जाता है।

कौन बनेगा महाराष्ट्र का नया CM? एकनाथ शिंदे- देवेन्द्र फडणवीस या फिर कोई और… सामने आई अंदर की बात, चढ़ा सियासी पारा- Maharashtra New CM Race

उन्होंने आगे कहा कि भारत में समाजवाद को समझने का तरीका अन्य देशों से बहुत अलग है। हमारे संदर्भ में, समाजवाद का मुख्य रूप से अर्थ कल्याणकारी राज्य है… बस इतना ही। इसने कभी भी निजी क्षेत्र को नहीं रोका है जो अच्छी तरह से फल-फूल रहा है। हम सभी को इससे लाभ हुआ है। समाजवाद शब्द का प्रयोग एक अलग संदर्भ में किया जाता है, जिसका अर्थ है कि राज्य एक कल्याणकारी राज्य है और उसे लोगों के कल्याण के लिए खड़ा होना चाहिए और अवसरों की समानता प्रदान करनी चाहिए।

पुलिस कांस्टेबल मर्डर का मुख्य आरोपी एनकाउंटर में ढेर, चाकू घोंपकर की थी सिपाही की हत्या- Police Constable Murder Case

ये भी पढ़ें-

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H