नवंबर का महीना समाप्त होने वाला है, लेकिन अब तक पंजाब समेत उत्तर भारत में ठंड का ज्यादा असर देखने को नहीं मिल रहा है और न ही बारिश हो रही है। पंजाब का औसत तापमान सामान्य से 2.9 डिग्री अधिक है, जबकि चंडीगढ़ में यह लगभग 1 डिग्री ज्यादा दर्ज किया गया है। इस बीच, पंजाब में प्रदूषण का स्तर लगातार घट रहा है, लेकिन चंडीगढ़ की स्थिति अब भी चिंताजनक बनी हुई है।
मौसम विभाग का पूर्वानुमान
मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार, पंजाब में नवंबर के अंत तक बारिश की कोई संभावना नहीं है, जिससे राज्य का मौसम शुष्क बना रहेगा। हालांकि, 27 नवंबर को कुछ इलाकों में धुंध छाने की संभावना जताई गई है।
पंजाब में दिन का तापमान सामान्य बना हुआ है, लेकिन रात का तापमान सामान्य से अधिक है। रात का औसत तापमान सामान्य से 2.9 डिग्री अधिक दर्ज किया गया है। अधिकांश शहरों में तापमान 10 से 15 डिग्री के बीच बना हुआ है, जबकि चंडीगढ़ का तापमान सामान्य से 0.7 डिग्री अधिक है।

प्रदूषण की स्थिति
पंजाब में प्रदूषण का स्तर कम हो रहा है। अमृतसर में औसत AQI 167, बठिंडा में 87, जालंधर में 203, रूपनगर में 171 और मंडी गोबिंदगढ़ व खन्ना में 156 दर्ज किया गया। चंडीगढ़ की स्थिति अब भी गंभीर बनी हुई है, जहां प्रदूषण स्तर 200 AQI से अधिक है। सैक्टर 22 में औसत AQI 232, सैक्टर 25 में 210 और सैक्टर 45 में 232 दर्ज किया गया।
- कांवड़ियों की आस्था का सफर कहीं जानलेवा न बन जाए ? जितनी सवारी बस के अंदर उतनी ही छत पर, तीन थाना क्षेत्रों से गुजरी गाड़ी, किसी की नहीं पड़ी नजर
- जनता बेहाल है…भाजपाई अपनी नाव लेकर कहां गायब हो गए हैं? बाढ़ को लेकर अखिलेश यादव का करारा हमला
- सोशल मीडिया पोस्ट, आतंकियों की तारीफ और पैसों की बारिश… कश्मीर में साइबर जिहाद का सुरक्षा एजेंसियों ने किया भंडाफोड़
- CCTV में कैद हुआ दिल दहला देने वाला हादसा: बाइक सवार की लापरवाही से गई मंडी निरीक्षक की जान, देखें वायरल VIDEO
- दूल्हे और उसके साथियों की पिटाई: स्कूली छात्राओं पर ‘स्नो स्प्रे’ डालकर कर रहे थे छेड़छाड़, बीच सड़क महिलाओं ने चप्पलों से पीटा, VIDEO वायरल