देहरादून. उत्तराखंड में बुग्यालों के संरक्षण के लिए वन विभाग बड़ा कदम उठाने जा रही है. इसके लिए वन विभाग SOP (Standard Operating Procedure) तैयार करेगी. यह फैसला बढ़ते भूस्खलन और भू-धंसाव को रोकने लिए लिया गया है.

इस संबंध में PCCF ने बताया कि दयारा बुग्याल पारिस्थितिकी के लिहाज से महत्वपूर्ण संवेदनशील क्षेत्र है. इस बुग्याल पूर्व में जो पारिस्थितिकी पुनर्स्थापना का काम किया गया था, उसके सकारात्मक परिणाम सामने आए हैं. उन्हें दयारा के साथ अन्य बुग्यालों में भी आगे बढ़ाते हुए भूस्खलन और भू-धंसाव रूपी घाव पर जियो जूट रूपी मरहम पट्टी की जाएगी.

इसे भी पढ़ें- उत्तराखंड को मिला नया पुलिस महानिदेशक, दीपम सेठ होंगे प्रदेश के 13वें डीजीपी

इसे भी पढ़ें- बेकाबू ट्रक ने 6 गाड़ियों को मारी टक्कर, हादसे में UKD के पूर्व अध्यक्ष त्रिवेंद्र सिंह पंवार की मौत, सीएम ने जताया शोक

दयारा के नीचे गोई नामक स्थान पर भूस्खलन की रोकथाम को भी उपचार कार्य शुरू करने की बात कही. बुग्याल संरक्षण योजना में अभी तक 22 बुग्यालों में करीब 83 हेक्टेयर क्षेत्र में काम हुआ है. सभी बुग्यालों में जो जैविक दबाव पड़ रहे, उसे कम करने को जल्द एक एसओपी तैयार की जाएगी.