देहरादून. केदारनाथ उपचुनाव में कांग्रेस की हार पर पूर्व सीएम हरीश रावत का बड़ा बयान सामने आया है. उन्होंने कहा कि ‘यह हार केवल कांग्रेस की हार नहीं है, बल्कि उत्तराखंड की उन मुद्दों की भी हार है. जिन पर काम होना चाहिए था’.
पूर्व सीएम हरीश रावत ने कहा, यह समय आत्ममंथन का है और यह देखना होगा कि जनता उत्तराखंडियत के मुद्दों पर क्यों गंभीर नहीं हो पा रही है. पार्टी ने ऐसे कैंडिडेट को मैदान में उतारा, जिसने अपना जीवन उत्तराखंड के हितों की रक्षा में समर्पित कर दिया.
इसे भी पढ़ें- केदारनाथ में खिला कमल, आशा नौटियाल ने कांग्रेस के मनोज रावत को दी शिकस्त
मनोज रावत ने 2018 में भू-कानून और मूल निवास जैसे अहम मुद्दों को उठाया. साथ ही पलायन, रोजगार और महिला सुरक्षा जैसे विषयों पर भी काम किया. पार्टी को पूरी उम्मीद थी कि जनता उत्तराखंड के हितों की रक्षा के लिए आवाज उठाने वाले व्यक्ति को आशीर्वाद देगी.
इसे भी पढ़ें- बेकाबू ट्रक ने 6 गाड़ियों को मारी टक्कर, हादसे में UKD के पूर्व अध्यक्ष त्रिवेंद्र सिंह पंवार की मौत, सीएम ने जताया शोक
बता दें कि केदारनाथ में बीजेपी प्रत्याशी आशा नौटियाल ने जीत दर्ज की है. उन्होंने 5099 वोटों से कांग्रेस के मनोज रावत को पटखनी दी है. आशा नौटियाल को 23130 मत मिले थे. वहीं कांग्रेस के मनोज रावत को 18031 वोट मिले थे.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक