Rajasthan Politics: दिल्ली क्राइम ब्रांच ने सोमवार को फोन टैपिंग मामले में राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के विशेष कार्य अधिकारी (OSD) रहे लोकेश शर्मा को गिरफ्तार कर लिया है। यह मामला 2020 का है, जब कुछ कथित ऑडियो क्लिप सामने आए थे। इन क्लिप्स में विधायकों की बातचीत से जुड़ी जानकारी लीक होने का दावा किया गया था।

मिली जानकारी के अनुसार लोकेश शर्मा को पूछताछ के लिए दिल्ली बुलाया गया था, जहां उनकी गिरफ्तारी हुई। गिरफ्तारी के बाद उन्होंने खुद फोन पर इस खबर की पुष्टि की। शर्मा पर आरोप है कि उन्होंने गहलोत सरकार के राजनीतिक विरोधियों और बागी विधायकों की बातचीत को अवैध तरीके से रिकॉर्ड कर सार्वजनिक किया। हालांकि, लोकेश शर्मा ने अपनी भूमिका से इनकार करते हुए कहा है कि उन्होंने केवल गहलोत के निर्देशानुसार ऑडियो क्लिप्स को आगे भेजा था।
यह पूरा विवाद राजस्थान में 2020 के सियासी उठापटक से जुड़ा है, जब तत्कालीन उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट और उनके समर्थक विधायकों ने गहलोत सरकार के खिलाफ बगावत की थी। उस दौरान कुछ ऑडियो क्लिप्स वायरल हुई थीं, जिनमें कथित तौर पर विधायकों को खरीद-फरोख्त की कोशिशों की बातचीत सुनाई दी। इन क्लिप्स को गहलोत सरकार ने सबूत के तौर पर पेश किया था, लेकिन बाद में आरोप लगे कि ये क्लिप्स अवैध तरीके से रिकॉर्ड की गई थीं।
बता दें कि इससे पहले लोकेश शर्मा ने 14 नवंबर को दिल्ली हाईकोर्ट में अपनी गिरफ्तारी पर रोक लगाने के लिए याचिका दायर की थी, लेकिन इसे वापस ले लिया। इसके बाद से उनकी गिरफ्तारी की संभावना बढ़ गई थी।
पढ़ें ये खबरें
- दमोह में फर्जी सर्टिफिकेट से नौकरी का मामला: कलेक्टर से की गई शिकायत, हो सकता है बड़ा खुलासा
- ‘आज से तुम मेरी बीवी हो’, युवती को घर बुलाकर भरी मांग, फिर कई बार बनाए शारीरिक संबंध, उसके बाद युवक ने…
- नाबालिग का अपहरण के बाद रेप: बहला-फुसलाकर ले गया अपने साथ, फिर बनाया हवस का शिकार
- RR vs LSG IPL 2025 : LSG ने रोमांचक मुकाबले में राजस्थान को 2 रन से हराया, आवेश खान ने झटके 3 विकेट, वैभव ने अपने डेब्यू मैच में बटोरी सुर्खियां
- जिसने उंगली पकड़कर चलना सिखाया, उसका ही नहीं हुआ बेटा: मौत के बाद नहीं किया पिता का अंतिम संस्कार, वजह जान रह जाएंगे हैरान