Rajasthan Politics: दिल्ली क्राइम ब्रांच ने सोमवार को फोन टैपिंग मामले में राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के विशेष कार्य अधिकारी (OSD) रहे लोकेश शर्मा को गिरफ्तार कर लिया है। यह मामला 2020 का है, जब कुछ कथित ऑडियो क्लिप सामने आए थे। इन क्लिप्स में विधायकों की बातचीत से जुड़ी जानकारी लीक होने का दावा किया गया था।

मिली जानकारी के अनुसार लोकेश शर्मा को पूछताछ के लिए दिल्ली बुलाया गया था, जहां उनकी गिरफ्तारी हुई। गिरफ्तारी के बाद उन्होंने खुद फोन पर इस खबर की पुष्टि की। शर्मा पर आरोप है कि उन्होंने गहलोत सरकार के राजनीतिक विरोधियों और बागी विधायकों की बातचीत को अवैध तरीके से रिकॉर्ड कर सार्वजनिक किया। हालांकि, लोकेश शर्मा ने अपनी भूमिका से इनकार करते हुए कहा है कि उन्होंने केवल गहलोत के निर्देशानुसार ऑडियो क्लिप्स को आगे भेजा था।
यह पूरा विवाद राजस्थान में 2020 के सियासी उठापटक से जुड़ा है, जब तत्कालीन उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट और उनके समर्थक विधायकों ने गहलोत सरकार के खिलाफ बगावत की थी। उस दौरान कुछ ऑडियो क्लिप्स वायरल हुई थीं, जिनमें कथित तौर पर विधायकों को खरीद-फरोख्त की कोशिशों की बातचीत सुनाई दी। इन क्लिप्स को गहलोत सरकार ने सबूत के तौर पर पेश किया था, लेकिन बाद में आरोप लगे कि ये क्लिप्स अवैध तरीके से रिकॉर्ड की गई थीं।
बता दें कि इससे पहले लोकेश शर्मा ने 14 नवंबर को दिल्ली हाईकोर्ट में अपनी गिरफ्तारी पर रोक लगाने के लिए याचिका दायर की थी, लेकिन इसे वापस ले लिया। इसके बाद से उनकी गिरफ्तारी की संभावना बढ़ गई थी।
पढ़ें ये खबरें
- उत्तरकाशी में खतरा अभी टला नहीं! CM धामी ने अधिकारियों को 24 घंटे अलर्ट मोड पर रहने के दिए निर्देश, मुख्यमंत्री ने लोगों से की ये खास अपील…
- मायके में पत्नी का पड़ोसी से झगड़ा: बदला लेने पति कट्टा लेकर घर से निकला, लेकिन पहुंच पाता उससे पहले रास्ते में हो गया कांड
- हाईकोर्ट सख्त : छत्तीसगढ़ में बिना मान्यता चल रहे नर्सरी स्कूलों पर सरकार को लगाई फटकार, प्रभावित बच्चों को 5 लाख मुआवजा देने के निर्देश
- CM योगी के प्रयास से जगी आसः आगरा बनेगा कंद फसलों के नवाचार का वैश्विक केंद्र, परियोजना के लिए केंद्र सरकार ने दी इतने करोड़ की मंजूरी…
- भोपाल MD ड्रग मामले में दो विदेशी गिरफ्तार: थाई महिला और नाइजीरियन युवक कोर्ट में पेश, 8 अगस्त तक पुलिस रिमांड