मनीष जायसवाल, बुरहानपुर। मध्यप्रदेश में रिश्वतखोर अधिकारी कर्मचारियों के खिलाफ लोकायुक्त की कार्रवाई लगातार जारी है। इसके बाद भी रिश्वत के मामले कम नहीं हो रहे हैं। आये दिन किसी न किसी विभाग के अधिकारी-कर्मचारी रिश्वत लेते गिरफ्तार हो रहे हैं। ताजा मामला बुरहानपुर तहसील कार्यालय के क्लर्क अशोक कुशवाहा को 3500 रुपए रिश्वत लेते लोकायुक्त पुलिस ने रंगे हाथ गिरफ्तार किया है।

बीजेपी संगठन चुनाव की बड़ी खबर: 27 नवंबर को तय होगी जिला अध्यक्षों के लिए गाइडलाइन, उसी दिन कार्यशाला भी

दरअसल जमीन नामांतरण के लिए 3500 रुपए रिश्वत लेने वाले बुरहानपुर तहसील कार्यालय के क्लर्क अशोक कुशवाहा को इंदौर लोकायुक्त टीम ने रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। अशोक कुशवाहा बुरहानपुर तहसीलदार के रीडर के पद पर पदस्थ थे उनके द्वारा जमीन नामांतरण के लिए 15 हजार रिश्वत की मांग की गई थी जिसमें से पहली किस्त 3500 रुपए लेते हुए उन्हें गिरफ्तार किया गया है। अशोक कुशवाहा द्वारा फरीयादी रोहित वर्मा से जमीन नामांतरण के लिए पहले 10 हजार रुपए की रिश्वत ले चुका था। घूस की शेष राशि लेते गिरफ्तार किया गया है। समाचार के लिखे जाने तक लोकायुक्त की कार्रवाई जारी थी। जानकारी लोकायुक्त डीएसपी ने दी।

लोकायुक्त की बड़ी कार्रवाईः 25 हजार रिश्वत लेते पटवारी गिरफ्तार, इस काम के लिए मांगी थी घूस

भीषण सड़क हादसे में तीन मौतः बीमार डिप्टी रेंजर को देखने जा रहे तीन युवकों की बाइक को अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर,

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m