लखनऊ। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। जहां एक शख्स अस्पताल में डॉक्टरों से जिंदगी के लिए भीख मांग रहा था। लेकिन फिर भी बेरहम डॉक्टरों को उस पर तरस नहीं आया। इस दौरान वहां पर मौजूद एक शख्स ने वीडियो बना लिया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।

यह भी पढ़े : केशव मौर्य के इस बयान पर भड़के अफजाल अंसारी, बोले- भारत एक लोकतांत्रिक देश, सबको जीने का अधिकार

KGMU के लारी कार्डियोलॉजी का मामला

यह पूरा मामला लखनऊ के KGMU के लारी कार्डियोलॉजी का है। जहां हार्ट का एक मरीज इलाज के लिए डॉक्टरों के हाथ जोड़ता रहा। वायरल वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि मरीज हाथ जोड़ डॉक्टरों से जान की भीख रहा है और ऑक्सीजन लगाने की बात कह रहा था। डॉक्टर और मेडिकल स्टाफ सामने खड़े रहे लेकिन किसी ने उसकी एक ना सुनी, जिसके कारण कुछ ही समय बाद मरीज की तड़प-तड़प कर मौत हो गई।

यह भी पढ़े : नारी सशक्तिकरण का माध्यम बनेगा प्रयागराज महाकुंभ, श्रद्धालुओं को बोतल बंद गंगाजल उपलब्ध कराएंगी महिलाएं

जब राजधानी के सबसे बड़े अस्पताल का ये हाल है तो दूर दराज के अस्पताल की हालत कैसी होगी आप समझ ही सकते हैं। राज्य के स्वास्थ्य मंत्री बड़े बड़े दावे करते हैं, यहां मरीज डॉक्टरों से गुहार लगाता रहा लेकिन धरती के भगवान माने जाने वाले डॉक्टरों ने उसे मरने के लिए छोड़ दिया था।

यह भी पढ़े : उपचुनाव के परिणाम के बाद लोकसभा का झटका झेल गई बीजेपी, संघ की सक्रियता, योगी के मैनेजमेंट और नारे से भाजपा के हुए वारे न्यारे

गुस्साए परिजनों ने जमकर किया हंगामा

घटना के बाद गुस्साए परिजनों ने जमकर हंगामा किया और केजीएमयू प्रशासन पर इलाज में लापरवाही का आरोप लगाया। परिजनों ने कहा कि हॉस्पिटल की लापरवाही के कारण मरीज की जान चली गई। गंभीर हालत होने के बावजूद उन्हें वेंटिलेटर सपोर्ट नहीं दिया गया। अगर समय रहते ठीक से इलाज किया जाता, तो वो जिंदा होते।

यह भी पढ़े : नारी सशक्तिकरण का माध्यम बनेगा प्रयागराज महाकुंभ, श्रद्धालुओं को बोतल बंद गंगाजल उपलब्ध कराएंगी महिलाएं

वहीं KGMU प्रशासन ने कहा कि मरीज की जान बचाने के लिए डॉक्टरों की टीम जुट गई थी। जरूरी दवाएं दी गईं थी। ऑक्सीजन सपोर्ट पर रखा गया था। मरीज को तुरंत SGPGI और डॉ.राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान ले जाने की सलाह दी गई थी। रेफरेंस लेटर भी दिया गया था। मरीज को दूसरे संस्थान ले जाने के लिए KGMU से एम्बुलेंस भी उपलब्ध कराई गई थी।

देखें पूरा वीडियो :-