अखिलेश बिल्लौरे, हरदा। एमपी पुलिस अपने कारमानों को लेकर अक्सर सुर्खिंयों में रहती है. वहीं अब हरदा में एक पुलिसकर्मी की गंदी करतूत के कारण खाकी वर्दी पर सवाल खड़े हो रहे हैं. जहां एक हेड कांस्टेबल महिला को अश्लील फोटो भेजकर संबंध बनाने का दबाव और मानसिक रूप से प्रताड़ित करता रहा. इस मामले में सोमवार को भीम आर्मी और एसटी-एससी संघ के लोगों ने कलेक्ट्रेट का घेराव कर धरना प्रदर्शन किया, उसकी मांग थी कि पुलिसकर्मी को सस्पेंड किया जाए.

हालांकि, इस मामले में केस दर्ज होने के बाद एसपी अभिनव चौकसे ने पुलिसकर्मी को लाइन अटैच कर दिया है. पुलिस पर आरोप है कि हेड कांस्टेबल की पत्नी ने पीड़िता के पति पर फर्जी केस दर्ज करवाया है. अब सवाल खड़ा होता है कि पुलिस ने इस मामले में कैसे काउंडर केस दर्ज कर लिया? इधर, कलेक्टर कार्यलय में प्रदर्शनकारियों और पुलिसकर्मियों के बीच तीखी नोंकझोंक देखने को मिली.

भीम आर्मी का कहना है कि आरोपी को सजा देने के बजाय पुलिस उसका साथ देकर पीड़िता के साथ अन्याय कर रही है. इसके लिए उन्हें कलेक्टर कार्यालय का घेराव और प्रदर्शन करना पड़ा. बता दें कि आरोपी हेड कांस्टेबल सिटी कोतवाली थाना में पदस्थ था, जिसे अब लाइन अटैच कर दिया गया है. इस मामले में DSP सुनील लाटा का कहना है कि दोनों पक्षों की जांच करने के बाद जो भी तथ्य सामने आएंगे, उसके आधार पर कार्रवाई की जाएंगी. इस आश्वासन के बाद प्रदर्शनकारियों ने ज्ञापन सौंपकर धरना खत्म किया.

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m