Rajasthan Politics: राजस्थान सरकार ने ‘वन स्टेट, वन इलेक्शन’ को लेकर अपनी कोशिशें तेज कर दी हैं। सोमवार को राज्य की 49 नगर निकायों में प्रशासकों की नियुक्ति के साथ सरकार ने इस दिशा में स्पष्ट संकेत दिए हैं। स्वायत्त शासन विभाग द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार, इन निकायों के निर्वाचित बोर्ड का कार्यकाल 25 नवंबर को समाप्त हो रहा है। ऐसे में नए बोर्ड के गठन तक प्रशासकों की नियुक्ति की गई है।
पंचायत चुनाव के साथ निकाय चुनाव कराने की योजना
माना जा रहा है कि सरकार अगले साल होने वाले पंचायत चुनावों के साथ इन निकायों के चुनाव भी करवाने की योजना बना रही है। इसके लिए शहरी विकास और आवास विभाग (UDH) ने विधि विभाग को प्रस्ताव भी भेजा था। अब कार्यकाल खत्म होने के बाद प्रशासकों की नियुक्ति इस योजना को आगे बढ़ाने का कदम माना जा रहा है।


UDH मंत्री का बयान
UDH मंत्री झाबर सिंह खर्रा ने स्पष्ट रूप से कहा है कि राजस्थान में ‘वन स्टेट, वन इलेक्शन’ हर हाल में लागू किया जाएगा। उन्होंने हाल ही में बयान दिया कि सरकार का उद्देश्य सभी निकायों और पंचायतों में एक साथ चुनाव कराना है। राजस्थान में कुल 291 नगर निकाय और 7,000 पंचायतें हैं, जहां एक साथ चुनाव करवाने पर विचार किया जा रहा है।
अध्यादेश लाने की संभावना
चर्चा है कि राजस्थान सरकार इस नीति को लागू करने के लिए अध्यादेश ला सकती है। इससे ‘वन स्टेट, वन इलेक्शन’ की दिशा में बड़ा कदम उठाने की संभावना और बढ़ गई है।
पढ़ें ये खबरें
- भाजपा की सरकार में ही ऐसा क्यों? माघ मेला क्षेत्र में साधु-संतों-भक्तों के साथ हुए दुर्व्यवहार को लेकर भड़के अखिलेश यादव, लगाए गंभीर आरोप
- गर्लफ्रेंड ने छत पर मिलने बुलाया, पिता ने प्रेमी को छत से दे दिया धक्का, अस्पताल में भर्ती
- ट्रंप को नोबेल गिफ्ट किए जाने पर भड़का फाउंडेशन, कहा- अवॉर्ड ट्रांसफर नहीं कर सकते
- जमुई: 50 लाख लूटकांड में शामिल एक और आरोपी गिरफ्तार, आरोपी के पास से कट्टा, 13 हजार रुपए और लूट में इस्तेमाल बाइक बरामद
- Today’s Top News: सगाई समारोह में जा रही बस पलटने से 5 की मौत… 87 यात्री घायल, उठाव में गड़बड़ी पर राइस मिल से 16 करोड़ का धान जब्त, मुठभेड़ में मारे गए 4 महिला नक्सलियों समेत 6 के शव बरामद, रायपुर DEO कार्यालय में आगजनी की होगी जांच, धर्मांतरित महिला के शव दफनाने पर विवाद… समेत पढ़ें दिनभर की प्रमुख खबरें


