RBI Governor Health Update: आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास को आज यानी 26 नवंबर को अपोलो अस्पताल में भर्ती कराया गया है. आरबीआई प्रवक्ता ने बताया कि शक्तिकांत दास को एसिडिटी की शिकायत हुई है. बताया जा रहा है कि वे चेन्नई के अपोलो अस्पताल में भर्ती कराया गया था. बताया जा रहा है कि अभी उनकी स्थिति ठीक है, उन्हें जल्द ही छुट्टी मिल जाएगी. वैसे चिंताजनक कोई बात नहीं है.
Shaktikanta Das कैसे चुने गए वर्ल्ड के बेस्ट बैंकर ?
पिछले महीने ही शक्तिकांत दास लगातार दूसरे साल दुनिया के शीर्ष केंद्रीय बैंकर चुने गए थे. शक्तिकांत दास को एक बार फिर सेंट्रल बैंक रिपोर्ट कार्ड 2024 में A+ ग्रेड मिला है. आरबीआई गवर्नर को यह अवॉर्ड अमेरिका के वाशिंगटन डीसी में ग्लोबल फाइनेंस की ओर से दिया गया.
दास 1980 बैच के आईएएस अधिकारी हैं
शक्तिकांत दास दिल्ली के स्टीफंस कॉलेज से पोस्ट ग्रेजुएट हैं और 1980 बैच के आईएएस अधिकारी हैं. मई 2017 तक वे आर्थिक मामलों के सचिव थे. दास ने 12 दिसंबर 2018 को आरबीआई के 25वें गवर्नर का पद संभाला था.
उर्जित पटेल के इस्तीफे के बाद उन्हें गवर्नर बनाया गया था. नवंबर 2016 में जब नोटबंदी हुई थी, तब भी दास मुख्य मोर्चे पर थे. दास ने 15वें वित्त आयोग में सदस्य के तौर पर भी काम किया है. वे ब्रिक्स, अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष और सार्क में भारत का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं.