पंजाब आम आदमी पार्टी (AAP) ने हाल ही में चार विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनावों में से तीन पर जीत हासिल की है। इस ऐतिहासिक जीत का जश्न मनाने के लिए आज (26 नवंबर) पार्टी की ओर से “धन्यवाद यात्रा” निकाली जाएगी। यह यात्रा पटियाला के काली माता मंदिर से शुरू होकर अमृतसर तक जाएगी। रास्ते में यह कई विधानसभा क्षेत्रों में पहुंचेगी, जहां पार्टी कार्यकर्ताओं द्वारा इसका स्वागत किया जाएगा।
उपचुनावों में इस जीत के बाद पार्टी के कुल विधायकों की संख्या 95 हो गई है। आगामी नगर निगम चुनावों से पहले यह यात्रा कार्यकर्ताओं में उत्साह भरने का भी एक प्रयास है। यह पार्टी की पहली इस तरह की यात्रा होगी।
यह रहेगा रूट

इस यात्रा का पटियाला के काली माता मंदिर से आरंभ होगी। इसके बाद यह सरहिंद, मंडी गोबिंदगढ़, खन्ना, दोराहा, लुधियाना, लाडोवाल टोल प्लाजा, फिल्लौर, फगवाड़ा, जालंधर और करतारपुर साहिब होते हुए श्री दरबार साहिब (अमृतसर) पहुंचेगी। दरबार साहिब में मत्था टेकने के बाद यात्रा दुर्गियाना मंदिर और वाल्मीकि मंदिर जाकर समाप्त होगी।
- कांवड़ियों की आस्था का सफर कहीं जानलेवा न बन जाए ? जितनी सवारी बस के अंदर उतनी ही छत पर, तीन थाना क्षेत्रों से गुजरी गाड़ी, किसी की नहीं पड़ी नजर
- जनता बेहाल है…भाजपाई अपनी नाव लेकर कहां गायब हो गए हैं? बाढ़ को लेकर अखिलेश यादव का करारा हमला
- सोशल मीडिया पोस्ट, आतंकियों की तारीफ और पैसों की बारिश… कश्मीर में साइबर जिहाद का सुरक्षा एजेंसियों ने किया भंडाफोड़
- CCTV में कैद हुआ दिल दहला देने वाला हादसा: बाइक सवार की लापरवाही से गई मंडी निरीक्षक की जान, देखें वायरल VIDEO
- दूल्हे और उसके साथियों की पिटाई: स्कूली छात्राओं पर ‘स्नो स्प्रे’ डालकर कर रहे थे छेड़छाड़, बीच सड़क महिलाओं ने चप्पलों से पीटा, VIDEO वायरल