हल्द्वानी. यूपी के संभल हिंसा के बाद अब हल्द्वानी पुलिस अलर्ट मोड पर है. सभी धार्मिक स्थलों के पास पुलिस बल तैनात किया गया है. इसके अलावा बॉर्डर पर गाड़ियों की सघन चेकिंग भी की जा रही है. सीओ (Circle Officer) का कहना है कि अगर कोई भी माहौल खराब करने का प्रयास करता है तो उसके खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
संभल हिंसा के बाद हल्द्वानी के संवेदनशील इलाकों में पुलिस को सतर्कता बरतने के निर्देश दिए है, जिसके बाद सभी धार्मिक जगहों पर पुलिस बल की तैनाती की गई है, ताकि तनाव फैलने से रोका जा सके. बता दें कि 8 फरवरी 2024 को हल्द्वानी के बनभूलपुरा में हुई हिंसा अभी भी लोगों के जेहन में ताजा है. बनभूलपुरा में सरकारी जमीन से अतिक्रमण हटाने गई पुलिस-प्रशासन की टीम पर कुछ उपद्रवियों ने हमला कर दिया था. इस हिंसक घटना में 100 से ज्यादा पुलिसकर्मी घायल हुए थे. साथ ही पांच लोगों की मौत हो गई थी.
इसे भी पढ़ें- FIR के बाद जियाउर्रहमान की प्रतिक्रिया : कहा- ये पुलिस की साजिश, संभल तो दूर प्रदेश में भी नहीं था
बता दें कि संभल जिले की जामा मस्जिद को हिंदू पक्ष द्वारा अदालत में हरिहर मंदिर बताए जाने के बाद कोर्ट ने याचिका पर सुनवाई करते हुए इसके सर्वे के आदेश दिया था. उसी सर्वे के लिए दिन निकलते ही एकदम सुबह एडवोकेट कमिश्नर की टीम पहुंची थी. टीम के साथ सुप्रीम कोर्ट के अधिवक्ता एडवोकेट विष्णु शंकर जैन, डीएम डॉ राजेंद्र पैंसिया और एसपी कृष्ण कुमार बिश्नोई भी भारी पुलिस बल के साथ जामा मस्जिद पहुंचे थे. सर्वे के दौरान मौके पर भीड़ जमा हो गई. इसी बीच मस्जिद के सर्वे के विरोध के दौरान पुलिस और प्रदर्शन करने वालों के बीच टकराव हुआ. इस दौरान आंसू गैस के गोले, पथराव और गोलबारी की गई, जिसमें 4 युवकों की मौत हो गई थी.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक