Rabri Devi on Smart Meter: बिहार विधानसभा के शीतकालीन सत्र के दौरान आज मंगलवार 26 नवंबर को विपक्षी सदस्यों ने स्मार्ट मीटर और आरक्षण के मुद्दे पर काफी हंगामा किया. इस दौरान राज्य की पूर्व सीएम राबड़ी देवी ने भी स्मार्ट मीटर के ऊपर बड़ा बयान दिया है. विधान परिषद की कार्यवाही शुरू होने से पहले राबड़ी देवी ने सदन के बाहर कहा कि स्मार्ट मीटर के जरिए लोगों को मूर्ख बनाया जा रहा है. साथ ही उन्होंने इसे सबसे बड़ा घोटाला भी करार दिया.
‘स्मार्ट मीटर के नाम पर हो रही लूट’
राबड़ी देवी ने कहा कि, स्मार्ट मीटर में बेइमानी हुआ है और इसमें बहुत बड़ा घोटाला हुआ है. स्मार्ट मीटर के नाम पर लोगों को लूटने का काम किया गया है. सरकार का सबलोग से सिर्फ झूठ बोल रहा है. हमलोग जनता के बीच जा रहे हैं, तो जनता अपना अनुभव बताती है. जनता की कही बातों को लेकर हमलोग सदन आए हैं.
उन्होंने कहा कि, जनता स्मार्ट मीटर का विरोध कर रही है. जनता सरकार के इस फैसले से नाराज है. बिजली बिल दोगुना आ रहा है. जनता परेशान है और सरकार के लोग जनता से बात तक नहीं कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें- ‘नशा मुक्ति दिवस’ के दिन खुली RJD की पोल, नीरज कुमार कहा- शराबबंदी को फेल करने के लिए राजद ने लिया 46 करोड़ का चंदा
‘स्मार्ट मीटर बंद होना चाहिए’
राबड़ी देवी ने कहा कि, सरकार यदि कह रही है कि हम लोग स्मार्ट मीटर पर बेकार में हंगामा कर रहे हैं, तो मैं स्पष्ट कर देना चाहती हूं कि आप कभी जनता के बीच जाइए और घूम कर देखिए, तब मालूम चलेगा कि इस स्मार्ट मीटर के जरिए कितना बड़ा घोटाला किया जा रहा है. हम लोग यूं ही नहीं इसको लेकर हंगामा कर रहे हैं.
उन्होंने कहा कि, जनता की मांग है कि स्मार्ट मीटर बंद होना चाहिए और हम जनता के नेता हैं और उनकी बातों को लेकर आज हम हंगामा कर रहे हैं. सरकार को उनकी गलतियों की जानकारी दे रहे हैं.
ये भी पढ़ें- भरे सदन में तेजस्वी ने BJP के माथे फोड़ा आरक्षण का बम, कहा- इन लोगों की वजह से रद्द हुआ आरक्षण, सरकार ने दिया ये जवाब
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें