उत्तर प्रदेश स्थित संभल जामा मस्जिद (Sambhal Jama Masjid Survey) के सर्वे मामले में हिंसा और तनाव के बाद अब शहर में शांति है. लेकिन बवाल के बाद पॉलिटिक्स ऑन है. विपक्ष के नेताओं ने सरकार को घेरना शुरु कर दिया है. इसी बीच सपा अध्यक्ष की पत्नी एवं सांसद डिंपल यादव (MP Dimple Yadav) का बड़ा बयान सामने आया है. उन्होंने संविधान दिवस (Constitution Day) पर संभल की घटना को लेकर बीजेपी पर बड़ा हमला बोला है.
समाजवादी पार्टी सांसद डिंपल यादव ने कहा, “हम चाहते ही है कि रोज संविधान दिवस की तरह ही मनाया जाए. जिस तरह की घटना संभल में हुई है तो बीजेपी कही न कही चाहती है कि देश संविधान से न चले इसलिए आज हम सदन में नहीं गए और हमने अपने ऑफिस में संविधान की शपथ ली है.”
डिंपल यादव ने कहा कि ”संभल की घटना में प्रशासन खुद ही जिम्मेदार है तो सही मायने में देखें तो लोगों को प्रताड़ित किया जा रहा है और गलत-गलत मुकदमें लगाए जा रहे हैं जहां हमारे सांसद घटना के समय मौजूद भी नहीं थे वे तब बेंगलुरु में थे तभी उनके नाम दर्ज किए गए हैं. तो कहीं न कहीं प्रशासन की मिलीजुली संगठन के माध्यम से इस घटना को अंजाम दिया गया है.”
सपा सांसद ने ये भी कहा कि “समाजवादी पार्टी का मानना है कि हमारे देश को हर दिन संविधान के अनुसार काम करना चाहिए. उत्तर प्रदेश में आज हम जो घटनाएं देख रहे हैं, चाहे वह मतदान से संबंधित हो या उपचुनाव के नतीजों से, यह दर्शाता है कि कैसे भारतीय जनता पार्टी ने चुनावों को नुकसान पहुंचाने के लिए तंत्र का इस्तेमाल किया है.”
इसे भी पढ़ें: हार गई जिंदगीः फांसी के फंदे में लटकी मिली छात्र की लाश, हॉस्टल में उठाया खौफनाक कदम
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें