अरविंद मिश्रा, बलौदाबाजार. बलौदाबाजार भाटापारा जिला सीमेंट का हब है और यहां की बेशकीमती धरती का सीना चीरकर पत्थर रूपी रत्न निकाल अरबों खरबों रुपए कमाने वाली कंपनियां अपने ही गोद ग्राम के विकास, साफ-सफाई सहित अन्य विकास के कार्यों पर ध्यान नहीं दे रही है. ताजा मामला न्यूवेको सीमेंट संयंत्र सोनाडीह के गोद ग्राम खपरी का है. ग्रामीणों का कहना है कि गांव में कई समस्याएं है. शासन-प्रशासन के साथ ही सीमेंट कंपनी के अधिकारी झांकने तक नहीं आते हैं.
गांव की महिलाओं का कहना है कि शासन की योजनाओं का लाभ नहीं मिल रहा है. ग्रामीण महिलाएं समस्याओं से जूझ रही है. ग्रामीण महिलाओं की सबसे बड़ी समस्या पानी की है, जहां कंपनी के खदान की अत्यधिक खुदाई से पानी का स्तर काफी नीचे चला गया है, जिससे ग्रामीणों को पानी नहीं मिल रहा है. यह समस्या गर्मी के दिनों में और भी विकराल हो जाती है, जिसे लेकर न्यूवेको कंपनी के प्रति ग्रामीणों में रोश व्याप्त है.
ग्राम पंचायत मेढ़ के आश्रित ग्राम खपरी की ग्रामीण महिला गौरी धुव ने बताया कि यहां पर सबसे ज्यादा समस्या पानी की है. गर्मी के पहले तालाब, डबरी सूख गए हैं. हमें निस्तारी के लिए लगभग दो किमी नदी जाना पड़ता है. वहीं सीमेंट कंपनी वाले अधिकारी कभी नहीं आते हैं, जबकि यह गोद ग्राम है. यहां हम लोगों को कपनी कोई सुविधा नहीं देती है. गर्मी के दिनों में तकलीफ ज्यादा बढ़ जाती है. सरपंच-सचिव भी ध्यान नहीं देते हैं. काफी तकलीफ होती है.
ग्रामीणों को योजनाओं तक की जानकारी नहीं
ग्राम की बुजुर्ग महिला मुनित बाई ने बताया कि कंपनी शुरुआत में यहां आती थी. स्वास्थ्य जांच होता था पर अब लोग नहीं आते हैं. हम लोग पानी की समस्या से जूझ रहे हैं. नल जल योजना भी यहां नहीं है. सरपंच-सचिव बाहर रहते हैं इसलिए हमारी सुनवाई नहीं होती है. शासन द्वारा चावल मिल रहा है बाकी कोई योजना की जानकारी नहीं है और न ही लाभ मिल रहा.
दूसरे गांव के हैं सरपंच-सचिव, कलेक्टर बोले – जांच कराता हूं
ग्रामीण महिलाओं का यह भी आरोप है कि सरपंच-सचिव दूसरे गांव के हैं इसलिए यहां आते नहीं है और आते है तो पता नहीं चलता. हमें अपने काम के लिए उनके घर जाना पड़ता है. पानी को लेकर सबसे ज्यादा तकलीफ महिलाओं को होती है, क्योंकि उन्हें घर संभालना पड़ता है. महतारी वंदन योजना का भी लाभ पूरे महिलाओं को नहीं मिला है, कमाने खाने गए थे. इस तरह देखे तो न्यूवेको सीमेंट कंपनी सोनाडीह द्वारा अपने गोद ग्राम में विकास को लेकर ध्यान नहीं दिया जा रहा है. कलेक्टर दीपक सोनी ने कहा कि आपके माध्यम से ग्राम खपरी की जानकारी मिली है, मैं जांच करवाता हूं.
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक