हेमंत शर्मा, इंदौर। इंदौर में शादी के नाम पर शारीरिक शोषण के मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई कर डांस इंडिया डांस के प्रतिभागी और बॉलीवुड कोरियोग्राफर टेरेंस लुईस के ट्रेनी के खिलाफ बलात्कार का केस दर्ज किया है। एडवोकेट कृष्ण कुमार कुन्हारे ने बताया कि, पीड़िता और आरोपी की पहचान 2018 में डांस क्लास के दौरान हुई। आरोपी ने खुद को बॉलीवुड कोरियोग्राफर टेरेंस लुईस का ट्रेनी बताया और युवती को शादी का झांसा देकर उससे शारीरिक संबंध बनाए।
2020 में युवती गर्भवती हुई, तो उसने शादी की मांग की। इसके जवाब में आरोपी ने जिला न्यायालय के बाहर कुछ कागजातों पर युवती से हस्ताक्षर कराए और इसे शादी का प्रमाण बताया। लेकिन हिंदू रीति-रिवाज, जैसे सात फेरे, सिंदूर, और मंगलसूत्र की रस्में पूरी नहीं की गईं।
फिर कैसे खुला राज
पीड़िता ने 2021 में एक बच्चे को जन्म दिया। आरोपी ने लगातार शादी को टालते हुए युवती को धमकाना शुरू कर दिया। आरोपी 2022 में धोखाधड़ी के एक अन्य मामले में जेल गया। लेकिन जमानत के बाद भी युवती से शादी करने से इनकार करता रहा। बार-बार की धमकियों से तंग आकर पीड़िता ने आत्महत्या का विचार तक कर लिया, लेकिन अपने बच्चे के भविष्य को देखते हुए पुलिस की मदद ली। इंदौर पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर राऊ थाना पुलिस ने आरोपी के खिलाफ शादी का झांसा देकर बलात्कार और धमकाने की धाराओं में केस दर्ज किया।
एडवोकेट कृष्ण कुमार कुन्हारे का कहना है कि, हिंदू विवाह अधिनियम के अनुसार, बिना सात फेरे और वैवाहिक रस्मों के कोई शादी मान्य नहीं होती। केवल नोटरी पर किए गए हस्ताक्षर वैध विवाह का प्रमाण नहीं हैं।” ऐसी महिलाएं जिन्हें शादी के नाम पर धोखा दिया गया है, वे कानूनी अधिकारों का प्रयोग करके आरोपी के खिलाफ बलात्कार की शिकायत दर्ज करा सकती हैं।” अब देखना होगा इस पूरे मामले में पुलिस क्या कार्रवाई करती नजर आती है।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक