कुंदन कुमार/पटना: तेजस्वी यादव ने वक्फ बिल को पूरी तरह से असंवैधानिक बताया. उन्होंने कहा कि इस बिल को किसी भी हालत में पास होने नहीं देंगे. हम लोगों ने विधानसभा के अंदर भी इसको उठाया है. तेजस्वी यादव ने उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी पर झूठा ब्यान दिए जाने का आरोप लगाते हुए कहा कि उन्हें शर्म से डूब कर मर जाना चाहिए.
‘सबसे पहले आरक्षण लालू यादव की सरकार ने दिया’
सम्राट चौधरी ने कल विधानसभा में कहा था कि लालू प्रसाद यादव ने एक आदमी को ही आरक्षण नहीं दिया है. आज इसी पर तेजस्वी यादव ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि सम्राट चौधरी ने किस तरीके से बोल दिया कि लालू यादव ने आरक्षण नहीं दिया, उनको इतिहास पता होना चाहिए कि सबसे पहले आरक्षण लालू यादव की सरकार ने दिया.
‘महागठबंधन की सरकार में बढ़ा आरक्षण’
लालू यादव ने 12% अति पिछड़ी के आरक्षण को 14% कर दिया, उन्होंने कहा कि राबड़ी देवी की सरकार ने 14% के आरक्षण को 18% कर दिया, उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार की सरकार जब से बनी, तब से पिछड़ा, अति-पिछड़ा, एससी, एसटी का आरक्षण नहीं बढ़ा, तब बढ़ा जब हमारी सरकार नीतीश कुमार के साथ महागठबंधन की बनी.
‘बीपी सिंह को गाली सुनना पड़ा’
उन्होंने कहा कि सम्राट चौधरी को यह जानना चाहिए कि लालू प्रसाद यादव के कारण बीपी सिंह को गाली सुनना पड़ा था. आरक्षण को लेकर उन्होंने कहा कि सम्राट चौधरी को शर्म आनी चाहिए. वक्फ बोर्ड वाले मामले पर उन्होंने नीतीश कुमार को कहा कि अगर आप संविधान में विश्वास करते हैं, तो इस मामले पर आकर बोलिए और किसी भी हालत में इस बिल का समर्थन मत कीजिए. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार अपनी गलती को सुधार ले. पंचायत में जो आरक्षण मिला उसका मसौदा राबड़ी देवी के सरकार में तैयार हुआ था. इसके खिलाफ लोग कोर्ट में चले गए थे. बाद में राबड़ी सरकार सुप्रीम कोर्ट गई थी.
ये भी पढ़ें- Bihar News: पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने भाजपा प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल से पूछा हाल-चाल
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें