मुंबई. महानायक अमिताभ बच्चन ने अपनी बेटी श्वेता बच्चन नंदा के लिए दिल छूने वाला पोस्ट लिखा है.  अमिताभ ने यह पोस्ट अपनी बेटी श्वेता के पहले उपन्यास ‘पैराडाइज टॉवर्स’ के सबसे ज्यादा बिकने वाले उपन्यासों में शामिल होने पर लिखा है.

इस उपलब्धि के लिए श्वेता की सराहना करते हुए अमिताभ ने सोशल मीडिया पर लिखा, “एक बेटी की इस तरह की उपलब्धि एक पिता के लिए गर्व की बात होती है. बेटियां खास होती हैं, ‘घूंघट’ से लेकर ‘बेस्ट सेलर’ बनने तक”

https://www.instagram.com/p/Btcr-kIBOW7/?utm_source=ig_web_copy_link

अमिताभ ने पोस्ट के साथ श्वेता की बचपन की एक तस्वीर भी साझा की, जिसमें श्वेता अपने सिर एक लाल रंग का दुपट्टा लगाए हुए हैं. श्वेता की किताब अमिताभ के 76वें जन्मदिन पर बीते साल लांच हुई थी.  उपन्यासकार होने के अलावा श्वेता ने फैशन की दुनिया में कदम रखते हुए डिजाइनर मोनिशा जयसिंह के साथ अपना फैशन लेबल एमएक्स लांच किया है.