एक बार फिर से प्रतिष्ठा की आड़ में हैवानियत का चेहरा सामने आया है. प्रतिष्ठा के नाम पर अथवा झूठी शान के नाम पर एक पिता ने अपनी ही बेटी की हत्या कर दी.
हैदराबाद. आंध्र प्रदेश में एक बार फिर से प्रतिष्ठा की आड़ में हैवानियत का चेहरा सामने आया है. प्रतिष्ठा के नाम पर अथवा झूठी शान के नाम पर एक पिता ने अपनी ही बेटी की हत्या कर दी. दरअसल, प्रकासम जिला में एक कॉलेज की छात्रा को उसके पिता ने एक छोटी जाति के उसके क्लासमेट के साथ रिश्ते की वजह से कथित तौर पर मार डाला. सोमवार की सुबह 20 साल की वैष्णवी को पड़ोसियों ने घर पर मृत पाया. आरोपी पिता वेंका रेड्डी को कथित तौर पर हिरासत में ले लिया गया है.
बताया जा रहा है कि वैष्णवी के रिश्ते को लेकर आरोपी पिता वेन्का रेड्डी की बेटी से बहस हो गई थी. दोनों के बीच बहस इतनी ज्यादा हो गई कि इस रिश्ते से आगबबूला हुए पिता ने कथिततौर पर अपनी बेटी की गला घोंटकर हत्या कर दी.
सीनियर पुलिस अधिकारी श्रीनिवास ने एनडीटीवी को बताया कि ‘पिता को शक था कि उसकी बेटी अपने क्लासमेट के साथ भागने की योजना बना रही थी और गुस्से में उसने उसका गला घोंट दिया. हमने संदिग्ध मौत का मामला दर्ज किया है. फॉरेंसिक पुष्टि होने के बाद ही हत्या में बदलने की संभावना है.’
रिपोर्ट्स की मानें तो वैष्णवी कथित तौर पर जिस युवक के साथ डेट करती थी, वह एक निम्न जाति से संबंध रखता है. उसके पिता ने उस लड़के से नहीं मिलने के लिए कहा था, मगर लड़की ने ऐसा करने से मना कर दिया था.
पुलिस ने कहा कि वैष्णवी न तो अपने क्लामेट के साथ शादी की थी और न ही भागी थी. सिर्फ उसके पिता इस रिश्ते से खुश नहीं थे और इसे उसने मंजूरी नहीं दी थी.