पंजाब के बठिंडा एयरपोर्ट पर मंगलवार को उस समय सनसनी फैल गई जब दो लोग हथियारों के साथ एयरपोर्ट में दाखिल हो गए। आरोपियों ने बैग में हथियार छुपाए हुए थे।
बठिंडा के गांव विर्क कलां स्थित एयरपोर्ट में दो यात्रियों के बैग की चेकिंग की गई तो हथियार बरामद हुए। एयरपोर्ट अथॉरिटी के कर्मचारियों ने दोनों यात्रियों को पुलिस के हवाले कर दिया।
आरोपियों की पहचान विक्रम सिंह निवासी गुरुग्राम और गुरविंदर सिंह निवासी गांव जमालगढ़ जिला फाजिल्का के तौर पर हुई है। दोनों को थाना सदर पुलिस ने गिरफ्तार किया है। थाना सदर पुलिस ने एयरपोर्ट पर तैनात सुरक्षा कर्मी इंद्रजीत सिंह के बयान पर दोनों के खिलाफ केस दर्ज किया है।
थाना सदर के एएसआई मंदर सिंह ने बताया कि बीते दिन विक्रम सिंह और गुरविंदर सिंह ने दिल्ली जाने के लिए बठिंडा एयरपोर्ट से फ्लाइट लेनी थी। इसके चलते दोनों व्यक्ति एयरपोर्ट में दाखिल हुए तो उनके पास मौजूद हैंड बैग की चेकिंग की गई। चेकिंग के दौरान दोनों के बैग से 32 बोर की एक-एक पिस्टल और एक बैग से दो खाली कारतूस और दूसरे बैग से जिंदा कारतूस मिले। पुलिस के अनुसार दोनों व्यक्ति कार बाजार का कारोबार करते हैं। दोनों कारोबार के सिलसिले में बठिंडा एयरपोर्ट से फ्लाइट के जरिये दिल्ली जाना था।
एएसआई ने बताया कि दोनों व्यक्तियों को गिरफतार कर उनके खिलाफ थाना सदर में केस दर्ज करके अगली कारवाई शुरू कर दी है। पुलिस की प्राथमिक पूछताछ में दोनों व्यक्तियों ने बताया कि गलती कारण उक्त कारतूस उनके बैग में आ गए थे।

तीन पिस्टल व तीन मैगजीन के साथ आरोपी गिरफ्तार
वहीं, एक अन्य मामले में सीआईए स्टाफ पुलिस की टीम ने प्रवीन कुमार नामक व्यक्ति को चेकिंग के दौरान किसान चौक से 32 बोर के तीन पिस्टल, तीन मैगजीन और 5 जिंदा कारतूस सहित गिरफ्तार किया है। थाना केनाल कॉलोनी पुलिस ने उक्त आरोपी प्रवीन कुमार के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज करके अगली कारवाई शुरू कर दी है।
- IPS डॉ. संतोष के संयुक्त राष्ट्र के शांति प्रयास पर लिखित किताब का प्रकाशन, सीएम साय, विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह और डीजीपी को भेंट की पुस्तक
- बोधगया में बोले मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव, NDA की बढ़त बरकरार, बिहार में फिर आएगी बहार
- पुरी रथ यात्रा भगदड़ मामला अपडेट: डीएसपी समेत 7 ओडिशा पुलिस अधिकारियों पर अनुशासनात्मक कार्रवाई की सिफारिश…
- बिहार के नौजवान को मस्त और… अतरी विधानसभा में गरजे सीएम योगी, कहा- माफियाओं को पस्त कर देगी एनडीए सरकार
- तरनतारन उपचुनाव से पहले SSP रवजोत कौर ग्रेवाल निलंबित
