शब्बीर अहमद, भोपाल। साइबर ठगी और धोखाधड़ी के नए नए मामले सामने आ रहे हैं। शातिर ठग लोगों को ठगने के लिए हर हथकंडे अपना रहे है। अब व्हाट्सएप पर शादी कार्ड भेजकर ठगी के नए तरीके अपना रहे है। यदि अनजान नंबर से शादी कार्ड आने और क्लिक करने पर आपका बैंक अकाउंटेट मिनटों में खाली हो जा रहा है। इसी कड़ी में एपीके फाइल (APK File) से सावधान हो जाइए,नहीं तो आपका अकाउंट खाली हो जाएगा।
बड़ी खबरः सेंट्रल जेल से पैरोल पर छूटा हत्या का आरोपी हुआ फरार, जमानतदार को भी बनाया आरोपी
दरअसल ठग व्हाट्सएप पर एपीके फाइल से शादी का कार्ड भेज रहे है। एपीके फाइल डाउनलोड करते ही मोबाइल हैक कर रहे है। ठगी के साथ आरोपी मोबाइल नंबर बंद करवाकर ई-सिम जारी करवा रहे हैं। ई-सिम जारी होते ही पीड़ित का बायोमेट्रिक तक ब्लॉक करवाया जा रहा है। पिछले 15 दिन में एपीके फाइल के जरिए ठगी की कई शिकायतें साइबर क्राइम पहुंची है। फोन हैक होते ही जालसाज मोबाइल कंपनी के ऐप पर जाकर ई सिम की रिक्वेस्ट करता है। सिम जारी होने के बाद फिजिकल सिम बंद हो जाती है। इसी से वॉलेट एक्टिव कर खाते से रकम निकाली जाती है। दूसरी सिम यूजर न ले सके इसलिए बायोमेट्रिक ब्लॉक कर दिया जाता है।
लोक सुरक्षा कानून का ड्राफ्ट तैयारः अब रैली-जुलूस, धार्मिक कार्यक्रम में जरूरी होगा सीसीटीवी,
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक