IPL Mega Auction 2025, Top 5 Oldest Player: आईपीएल 2025 के लिए हुए मेगा ऑक्शन में जिन 5 सबसे उम्रदराज खिलाड़ियों पर बोली लगी उनमें से 4 भारतीय हैं, जबकि एक विदेशी दिग्गज भी शामिल है.

IPL Mega Auction 2025, Top 5 Oldest Player: आईपीएल 2025 का मेगा ऑक्शन पूरा हो चुका है. इस बार सभी 10 टीमों ने मिलकर 182 प्लेयर्स को खरीदा, जिसमें 62 विदेशी खिलाड़ी रहे. इस बार 8 आरटीएम का यूज किया गया. सबसे ज्यादा चर्चा 13 साल के वैभव सूर्यवंशी की रही, जिन्हें राजस्थान रॉयल्स ने 1.10 करोड़ रुपये में अपने साथ जोड़ा. वो इस लीग के इतिहास के सबसे महंगे युवा प्लेयर बन गए. हम इन सब से इतर आपको नीलामी के उन 5 उम्रदराज प्लेयर्स के बारे में बता रहे हैं, जिन पर टीमों ने भरोसा दिखाया और अपने साथ जोड़ा.

आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में 5 बार की चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स ने आर अश्विन (Ravichandran Ashwin) को 9.75 करोड़ रुपये में खरीदा. अश्विन इस सीजन के सबसे उम्रदराज प्लयेर हैं. आइए जानते हैं कि इस बार नीलामी में बिकने वाले टॉप-5 उम्रदराज प्लेयर्स कौन-कौन हैं…

आईपीएल 2025 ऑक्शन, टॉप-5 उम्रदराज खिलाड़ी

  1. रविचंद्रन अश्विन (38 साल 71 दिन)

भारतीय स्पिनर अश्विन को सीएसके ने 9.75 करोड़ रुपये में खरीदा. उनकी बेस प्राइस 2 करोड़ रुपये थी. उन्हें खरीदने के लिए 4 टीमों के बीच जंग हुई.

  1. मोइन अली (37 साल 167 दिन)

इंग्लैंड के ऑलराउंडर मोइन अली को केकेआर ने उनके बेस प्राइस 2 करोड़ रुपये में खरीदा. किसी अन्य टीम ने उनके लिए बोली नहीं लगाई.

  1. कर्ण शर्मा (37 साल 35 दिन)

भारतीय स्पिनर कर्ण शर्मा को मुंबई इंडियंस ने उनके बेस प्राइस 50 लाख रुपये में खरीदा.

  1. अजिंक्य रहाणे (36 साल 174 दिन)

रहाणे को ऑक्शन के शुरुआती राउंड में कोई खरीदार नहीं मिला.अंत में केकेआर ने उन्हें उनके बेस प्राइस 1.50 करोड़ रुपये में खरीद लिया.

  1. इशांत शर्मा (36 साल 86 दिन)

भारतीय तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा को गुजरात टाइटंस ने 75 लाख रुपये में खरीदा.