कुंदन कुमार/पटना: बिहार विधान मंडल का शीतकालीन सत्र का चौथा दिन है. आज स्मार्ट मीटर को लेकर विपक्ष ने जमकर हंगामा किया है. भाकपा माले के विधायकों का कहना है कि स्मार्ट मीटर में बहुत बड़ा घोटाला है. 

‘बिजली बिल 3 गुना से ज्यादा आ रहा है’

सरकार इसको गरीब आदमी के घर में सबसे पहले लगाना बंद करे. माले विधायक महबूब आलम ने आरोप लगाया की स्मार्ट मीटर में बिजली बिल 3 गुना से ज्यादा आ रहा है. जिससे आम आवाम के लोग परेशान है. 

‘उस कंपनी का जांच हो’

वहीं, उन्होंने कहा कि जब स्मार्ट मीटर लगाने के आदेश देने वाले अधिकारी संजीव हंस मनी लांड्रिंग के मामले में जेल में बंद है, तो सरकार किस मुंह से स्मार्ट मीटर लगा रही है. सबसे पहले उस कंपनी का जांच हो, जो बिहार में स्मार्ट मीटर लगा घोटाला कर रहे है.

ये भी पढ़ें- Bihar News: चुनाव जीतने के चंद घंटे बाद ही पैक्स अध्यक्ष को मारी गोली, घर पर भी किया हमला