Business Desk. सेंसेक्स आज यानी 28 नवंबर को 700 से ज्यादा अंकों की गिरावट के साथ 79 हजार 530 के स्तर पर कारोबार कर रहा है. निफ्टी में भी 200 अंकों की गिरावट है, यह 24 हजार 060 के स्तर पर कारोबार कर रहा है.

सेंसेक्स के 30 शेयरों (Out of 30 shares of Sensex) में से 23 में गिरावट और 7 में तेजी है. निफ्टी के 50 शेयर्स में से 36 में गिरावट (Out of 50 shares of Nifty) और 14 में तेजी है. सबसे ज्यादा बिकवाली NSE के आईटी सेक्टर में देखने को मिल रही (IT sector of NSE) है.

Asian markets में भी गिरावट

एशियाई बाजार में जापान का निक्केई 0.42 फीसदी और कोरिया का कोस्पी 0.12 फीसदी की तेजी के साथ कारोबार कर रहा है. वहीं, चीन का शंघाई कंपोजिट इंडेक्स 0.24 फीसदी की गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है.

27 नवंबर को अमेरिका का डाउ जोंस 0.31 फीसदी गिरकर 44 हजार 722 और एसएंडपी 500 0.38 फीसदी गिरकर 5 हजार 998 पर बंद हुआ. नैस्डैक भी 0.60 फीसदी की गिरावट के साथ 19 हजार 060 पर बंद हुआ.

एनएसई के आंकड़ों के मुताबिक, 27 नवंबर को विदेशी निवेशकों (एफआईआई) ने ₹7.78 करोड़ के शेयर खरीदे. इस दौरान घरेलू निवेशकों (डीआईआई) ने भी ₹1,301.97 करोड़ के शेयर खरीदे.

बुधवार को बाजार में तेजी रही

इससे पहले कल यानी 27 नवंबर को सेंसेक्स 230 अंकों की तेजी के साथ 80 हजार 234 पर बंद हुआ था. वहीं, निफ्टी में भी 80 अंकों की तेजी रही, यह 24 हजार 274 पर बंद हुआ.

सेंसेक्स (Sensex stocks) के 30 शेयर्स में से 16 में तेजी और 14 में गिरावट देखने को मिली. Auto, IT और energy Shares में सबसे ज्यादा उछाल देखने को मिला. निफ्टी में अडानी एंटरप्राइजेज (Adani Enterprises) सबसे ज्यादा बढ़त दर्ज करने वाला शेयर रहा.