Chirag Paswan attack on opposition: विपक्ष द्वारा बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देने की मांग पर चिराग पासवान ने बड़ा बयान दिया है. चिराग पासवान ने कल बुधवार 27 नवंबर को मीडिया कर्मियों से बात करते हुए कहा कि, “जब आरजेडी के समर्थन वाली सरकार थी तब क्यों नहीं बिहार को विशेष राज्य का दर्जा दिलवा दिया गया? उस समय जाति आधारित जनगणना क्यों नहीं कराई?

कांग्रेस और राहुल पर बोला हमला

बातचीत के क्रम में चिराग पासवान ने कांग्रेस पर भी हमला बोला. उन्होंने कहा कि, आज कांग्रेस पार्टी और राहुल पूरे देश में घूम-घूमकर कहते रहते हैं कि जाति आधारित जनगणना होनी चाहिए.आजादी के बाद से ज्यादा समय तक कांग्रेस की ही सरकार रही है. उस समय इन लोगों ने जाती जनगणना करा ली.ये दर्शाता है कि जब ये लोग सत्ता में होते हैं तो इनलोगों की भाषा बदल जाती है. वहीं, जब विपक्ष में होते है तो राजनीतिक लाभ उठाने के लिए इन लोगों की भाषा बदल जाती है.”

‘बांटने की राजनीति करता है विपक्ष’

चिराग पासवान ने आगे कहा कि, हमारी लड़ाई ‘बिहार फर्स्ट बिहारी फर्स्ट’ की है, जब तक हमलोग एक हैं ये हम लोग की ताकत है. पीएम मोदी कहते हैं कि एक है तो सेफ है. ये लोग बांटने की राजनीति की करते हैं, कभी धर्म के नाम पर तो कभी जाती के नाम पर. ये एक बार फिर से बांटने की राजनीति कर रहे हैं. वो भी अपने राजनीतिक लाभ के लिए.

ये भी पढ़ें- जमीन सर्वे को लेकर दिलीप जायसवाल का बड़ा बयान, पुराने 13 नियमों बदलाव करने जा रही है सरकार, जानें कितना पड़ेगा फर्क?