Vijay Gop Arrested: नालंदा पुलिस ने आज गुरुवार को आरजेडी नेता विजय गोप को गिरफ्तार किया है. विजय घोप पर नवनिर्वाचित पैक्स अध्यक्ष पर गोली मारने का आरोप है. दरअसल कल बुधवार को मेघी नगमा पंचायत से चुनाव जीतकर नवनिर्वाचित पैक्स अध्यक्ष शिवचरण प्रसाद जीत का जश्न मनाकर अपने घर जा रहे थे. इसी दौरान उन्हें गोली मार दी गई. पुलिस गिरफ्तार विजय गोप से पूछताछ कर रही है.
जश्न मनाकर घर लौट रहे थे पैक्स अध्यक्ष
गोली लगने से पैक्स अध्यक्ष शिवचरण प्रसाद जख्मी हो गए हैं. घटना के बाद उन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया, जहां उनकी गंभीर हालत को देखते हुए चिकित्सकों ने उन्हें पावापुरी रेफर कर दिया. फिलहाल उनकी हालत चिंताजनक बनी हुई है.
वहीं, गिरफ्तार विजय गोप ने मीडिया कर्मियों से बातचीत के दौरान कहा कि, हमें जानबूझकर फंसाया जा रहा है, हमें घर से गिरफ्तार किया गया है. राजद नेता ने कहा कि, हर्ष फायरिंग के दौरान गोली लगी होगी.
कई बड़े पदो पर रह चुका है विजय गोप
बता दें कि गिरफ्तार राजद नेता विजय गोप कई सालों से पार्टी से जुड़ा हुआ है. वह आरजेडी के कई बड़े-बड़े कार्यक्रम भी करा चुका है. इसके अलावा वह नालंदा के युवा जिलाध्यक्ष और मुखिया पद पर भी रह चुका है.
घटना को लेकर दीपनगर थाना प्रभारी ने बताया कि, पैक्स अध्यक्ष को गोली मारने के आरोप में विजय गोप को गिरफ्तार कर लिया गया है, विजय आरजेडी से जुड़े हुआ है. उन्होंने बताया कि, जख्मी पैक्स अध्यक्ष का बयान लेने के बाद विजय समेत 6 को नामजद किया गया है.
ये भी पढ़ें- जमीन सर्वे को लेकर दिलीप जायसवाल का बड़ा बयान, पुराने 13 नियमों बदलाव करने जा रही है सरकार, जानें कितना पड़ेगा फर्क?
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें