रेहान अंसारी,मुरादाबाद। उत्तर प्रदेश के संभल में हुई हिंसा पर सियासत गरमा हुई है। भाजपा और सपा के नेता लगातार एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगा रहे हैं। इसी बीच मुरादाबाद से सपा के पूर्व सांसद डॉक्टर एसटी हसन का बड़ा बयान सामने आया है। सपा के पूर्व सांसद ने संभल हिंसा और जियाउर्रहमान बर्क के साथ स्थानीय विधायक के बेटे पर दर्ज हुए मुकदमे पर अपनी प्रतिक्रिया दी है।
यह भी पढ़ें : जुए के फड़ में पुलिस की दबिश, 9 जुआरियों को किया गिरफ्तार, डेढ़ लाख कैश समेत बाइक बरामद
डॉक्टर एसटी हसन ने कहा कि जहां तक मेरा मानना है कि जियाउर्रहमान बर्क तो उस दिन संभल मे ही नहीं थे तो वो कैसे दंगा भड़काएंगे ? उन पर जो मुकदमा दर्ज हुआ है, उसकी जांच होनी चाहिए। हमारी मांग है कि संभल हिंसा की सीबीआई जांच हो, सीबीआई दूध का दूध और पानी का पानी कर देगी, जो भी इसका दोषी है उसको कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिए।
यह भी पढ़ें : चित्रकूट धाम के विकास का सौभाग्य डबल इंजन की सरकार को मिला है, नगर को मिलेगी पौराणिक पहचान- सीएम योगी
मुरादाबाद के कमिश्नर के पीएम रिपोर्ट वाले सवाल पर उन्होंने कहा कि हो सकता है पुलिस की बंदूक से किसी की जान नहीं गई हो, ये बात अगर पीएम रिपोर्ट में है तो सही होगी। उन्होंने बताया, बहुत बार पुलिस देशी बंदूक का इस्तेमाल करती है, ये कोई नई बात थोड़ी है।
यह भी पढ़ें : कोर्ट में नहीं पेश हुईं बीजेपी सांसद कंगना रनौत, 12 दिसंबर को होगी अगली सुनवाई
गिरि राज सिंह के गोधरा वाले बयान पर एसटी हसन ने कहा कि गोधरा कांड के बाद बीजेपी की आंधी आ गई थी, फायदा किसको हुआ था गौधरा से ? उस वक़्त भी गौधरा कांड के ऊपर बहुत सवाल उठे थे और आज भी यह सवाल उठ रहे है क्योंकि कम्युनल माहौल करने के बाद किस पार्टी को फायदा होता है यह सब अच्छी तरह जानते है।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें