Giriraj Singh Attacks Opposition: बिहार के पड़ोसी राज्य झारखंड में एक बार फिर हेमंत सोरेन की सरकार बन गई है. आज गुरुवार को रांची में आयोजित हुए एक भव्य समारोह में हेमंत सोरने ने बतौर राज्य के 14वें मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली. इसे लेकर बीजेपी नेता गिरिराज सिंह ने इंडिया गठबंधन के नेताओं पर तंज कसा है.
गिरिराज सिंह ने इंडिया गठबंधन पर कसा तंज
दरअसल गिरिराज सिंह ने अपने एक्स अकाउंट पर इंडिया गठबंधन के बड़े नेताओं की मौजदूगी में हेमंत सोरन के शपथ ग्रहण समारोह का एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें हेमंत सोरेन शपथ लेते हुए नजर आ रहे हैं. इस वीडियो के साथ केंद्रीय मंत्री ने एक लाइन में जो कुछ लिखा है, वो कांग्रेस और उनकी सहयोगी पार्टियों से करारा सवाल है. गिरिराज सिंह ने लिखा है, “क्या अब EVM में दोष नहीं दिख रहा”?
शपथ समारोह में मौजूद रहे ये नेता
बता दें कि हेमंत सोरेन ने चौथी बार सीएम पद की शपथ ली है. राज्यपाल संतोष गंगवार ने उन्हें पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई. इस शपथ समारोह में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी, आरजेडी नेता तेजस्वी यादव, आप के राष्ट्रीय संयोजक और पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल, पंजाब के सीएम भगवंत मान, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी मौजूद रहीं. इसके साथ ही शपथ ग्रहण समारोह के दौरान झामुमो के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिबू सोरेन और उनकी पत्नी रूपी सोरेन भी मौजूद रहीं.
ये भी पढ़ें- Kaimur News: कबाड़ी वाले ने गलत नियत से तीन बच्चियों का किया अपहरण, दो अपराधी गिरफ्तार
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें