Rajasthan News: झुंझुनू शहर में अतिक्रमण हटाने के लिए नगर परिषद ने सख्त कदम उठाए हैं. गुरुवार को शहर के प्रमुख इलाकों में Bulldozer Action किया गया, जिसमें अस्थायी दुकानों और ठेले-रेहड़ियों को हटाया गया. यह कार्रवाई स्कूल और हॉस्पिटल के आसपास फैले अतिक्रमण को खत्म करने के लिए की गई. निगम प्रशासन ने पहले भी कई बार दुकानदारों को चेतावनी दी थी, लेकिन बार-बार अनदेखी के बाद यह सख्त कदम उठाया गया.

नगर निगम का अभियान: Encroachment Removal
नगर परिषद ने शहर में अतिक्रमण के खिलाफ अभियान तेज कर दिया है. गुरुवार को रोड नंबर-2 पर JK Modi School चौराहे से लेकर BDK Hospital के पास तक कार्रवाई की गई. अतिक्रमणरोधी दस्ते ने सड़क किनारे बनी अस्थायी दुकानों और ठेलों को हटाकर इलाके को खाली कराया. इस कार्रवाई से अवैध रूप से सड़क घेरने वाले दुकानदारों में हड़कंप मच गया.
दुकानदारों को चेतावनी: दोबारा अतिक्रमण पर लगेगा जुर्माना
नगर निगम के अधिशासी अभियंता वेदपाल ने दुकानदारों को कड़ी चेतावनी देते हुए कहा कि दोबारा Illegal Encroachment करने पर भारी जुर्माना लगाया जाएगा. अतिक्रमण हटाने के बाद दुकानदारों को भविष्य में सड़क पर किसी भी प्रकार का अवैध निर्माण न करने की सख्त हिदायत दी गई.
जाम की समस्या से राहत मिलने की उम्मीद
इस इलाके में अतिक्रमण के कारण रोजाना जाम की स्थिति बन जाती थी. सड़क के दोनों तरफ ठेले और रेहड़ियां होने के कारण पैदल राहगीरों और वाहनों का निकलना मुश्किल हो जाता था. अब इस कार्रवाई के बाद स्थानीय लोगों को Traffic Jam और भीड़भाड़ से राहत मिलने की उम्मीद है.
स्थानीय निवासियों की मांग
शहर के लोगों ने नगर निगम के इस कदम का समर्थन किया है. उनका कहना है कि ऐसी कार्रवाई समय-समय पर होनी चाहिए ताकि सड़कें Encroachment-Free बनी रहें और यातायात सुगम हो. नगर निगम ने स्पष्ट किया है कि यह अभियान आने वाले दिनों में भी जारी रहेगा, जिससे शहर को व्यवस्थित और स्वच्छ बनाया जा सके.
पढ़ें ये खबरें
- बालासोर में पूर्व बीजद काउंसलर पर हमला, सिर में गंभीर चोटें आईं
- खान सर ने गरीबों के लिए खोलेंगे डायलिसिस केंद्र, जर्मनी से मंगवाई गईं अत्याधुनिक मशीनें
- लुधियाना स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट : सुनील जाखड़ लिखेंगे केंद्र को पत्र, 1800 करोड़ के खर्च की मांगी ऑडिट
- ‘वरना इस लड़ाई में बहुत लोग मारे जाएंगे’, राहुल फाजिलपुरिया के करीबी रोहित की हत्या में नया मोड़
- कौन थे सत्यपाल मलिक? धारा 370 और मोदी सरकार से बगावत कर सुर्खियों में आए, यूपी से था गहरा नाता