Giriraj Singh On Ajmer Sharif Dargah: हिंदू सेना के प्रमुख विष्णु गुप्ता ने दरगाह के सर्वेक्षण की मांग की है. उन्होंने यह दावा किया है कि यह दरगाह फी संत ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती की कब्र नहीं बल्कि शिव मंदिर थी. मामले को लेकर कोर्ट में सुनवाई शुरू हो गई है. अब इसे लेकर एक नया विवाद शुरू हो गया है. दरगाह कमेटी के लोगों ने इसपर आपत्ती जताते हुए इसे गलत करार दिया है. कमेटी का कहना है कि ऐसा सिर्फ मुसलमानों के खिलाफ नफरत फैलाने के लिए किया जा रहा है. वहीं, अब इस मुद्दे पर बीजेपी नेता गिरिराज सिंह ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है.
‘आज की स्थिति के लिए नेहरू जिम्मेदार’
केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने हिंदुस्तान में आज की स्थिति के लिए पंडित नेहरू को जिम्मेदार ठहराया है. उन्होंने कहा कि, अजमेर में कोर्ट ने सर्वे का आदेश दिया है तो इसमें दिक्कत क्या है? ये सच है जब मुगल आए थे तो हमारा मंदिर तोड़ा था. अगर नेहरू के जरिए मंदिर को मस्जिद बनाने पर रोक लगा दी जाती तो आज हमें लड़ना नहीं पड़ता. वहीं राम गोपाल यादव के बयान पर उन्होंने कहा कि, मुस्लिमों के नाम पर ये बस वोट चाहते हैं, बांग्लादेश में इन्होंने क्या किया?
सपा नेता ने कही थी ये बात
बता दें कि अजमेर शरीफ मुद्दे पर सपा नेता राम गोपाल यादव ने कहा था कि, इस तरह के छोटे-छोटे जज बैठे हैं, जो इस देश में आग लगवाना चाहते हैं. इसका कोई मतलब नहीं है. अजमेर शरीफ पर प्रधानमंत्री स्वयं चादर भिजवाते हैं. देश दुनिया से लोग वहां आते हैं. उसको विवादों में डालना बहुत ही घृणित और ओछी मानसिकता का प्रतीक है. सत्ता में बने रहने के लिए बीजेपी समर्थित लोग कुछ भी कर सकते हैं, देश में आग लग जाए इससे इन्हें कोई मतलब नहीं है.
ये भी पढ़ें- पटना में 1 दिसंबर से शुरू होगा राजेंद्र प्रसाद ऑल इंडिया टेनिस टूर्नामेंट का आयोजन, देश के 70 खिलाड़ी लेंगे हिस्सा
पाकिस्तान-बांग्लादेश की सरकार में अंतर नहीं
वहीं बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार पर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा कि, वहां की सरकार चरमपंथियों के दबाव में झुक गई है. अब पाकिस्तान और बांग्लादेश की सरकारों में कोई अंतर नहीं है. भारत सरकार ने कड़ी चेतावनी जारी की है और मैंने कल भी यही कहा था. मैं आगे भी यही कहूंगा कि संयुक्त राष्ट्र को खासकर बांग्लादेश में इस मामले में हस्तक्षेप करना चाहिए.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें