Chirag Paswan News: केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान की लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) आज गुरुवार (28 नवंबर) अपना 25वां स्थापना दिवस मना रही है. चार साल बाद पार्टी सुप्रीमो चिराग पासवान अपने पुराने कार्यालय में स्थापना दिवस मना रहे हैं. बीते चार साल में बतौर नेता चिराग ने बहुत कुछ हासिल किया है. पार्टी के स्थापना दिवस के मौके पर चिराग ने चाचा पशुपति पारस पर भी हमला बोला है.
कल ही कार्यालय में किया था गृह प्रवेश
चिराग पासवान के लिए बीते कुछ महीने काफी अच्छे रहे हैं. बता दें कि लोकसभा चुनाव 2024 में चिराग पासवान के पांचों सांसदों ने जीत हासिल की थी. वहीं, हालही में समाप्त हुए झारखंड विधानसभा चुनाव में भी उन्हें एक सीट पर जीत मिली थी. वहीं, अब उनका खोया हुआ कार्यालय भी मिल गया है. कल बुधवार को ही उन्होंने अपने पुराने कार्यालम में गृह प्रवेश किया था.
मेरे और उनके खून में फर्क- चिराग
हालांकि इस बीच पासवान परिवार फिर से एक होगा या नहीं इस सवाल पर चिराग पासवान ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि, ये तो संभव नहीं है. यह ऐसा सवाल है, जिसका जवाब मैं नहीं दे सकता. चिराग ने चाचा पशुपति पारस का नाम लिए बिना कहा कि, घर के बड़े तो वे हैं, अलग होने का फैसला भी उन्हीं का था, मुझसे और मेरी मां से सारे रिश्ते तोड़ने का फैसला भी उन्हीं का था. साथ आना है नहीं आना है, इसका पहले फैसला तो उन्हीं को लेना है.
चिराग पासवान ने कहा कि, लेकिन जिस तरीके से वह रिश्तों में कड़वाहट ले आए, वे यहां तक आ गए कि मेरे और उनके खून में फर्क है, तो मैं नहीं मानता हूं, मुझे नहीं लगता है कि शायद कभी यह सब एक हो सकता है.
बहुत जल्द पुराना नाम भी होगा हमारा
चिराग पासवान अपने पुराने पार्टी कार्यालय में 25 वां स्थापना दिवस मनाने पर कहा कि, हम लोग स्थापना दिवस गांधी मैदान में मानने वाले थे, लेकिन जब मेरा पुराना कार्यालय मिला तो हम सभी की राय हुई कि इसी में स्थापना दिवस मनाया जाए. उन्होंने कहा कि, पुराना कार्यालय मिल गया है, पुराना चुनाव चिन्ह बांग्ला छाप भी बहुत जल्द आ जाएगा. चुनाव आयोग में सुनवाई अंतिम दौर में है. चुनाव चिन्ह के साथ-साथ हमारी पार्टी का पुराना नाम लोक जनशक्ति पार्टी भी बहुत जल्द हो जाएगा.
ये भी पढ़ें- पटना में 1 दिसंबर से शुरू होगा राजेंद्र प्रसाद ऑल इंडिया टेनिस टूर्नामेंट का आयोजन, देश के 70 खिलाड़ी लेंगे हिस्सा
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें