दीपक ताम्रकर, डिंडोरी। मध्य प्रदेश के डिंडोरी में बस स्टैंड के पास एक युवक का शव मिला है। ठंड से मौत की आशंका जताई जा रही है। हालांकि अभी अधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। फिलहाल पुलिस मर्ग कायम कर जांच में जुटी हुई है। इधर, प्रशासन ने जिले में अलाव जलाने के आदेश दिए है।

डिंडोरी नगर के बस स्टैंड परिसर में एक युवक का शव मिला है। मृतक की अब तक पहचान नहीं हो सकती है। बताया जा रहा कि मृतक भीख मांगकर गुजारा करता था। ठंड से मौत होने की आशंका जताई जा रही है। हालांकि अभी अधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। लाश मिलने की सूचना पर डिंडोरी कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है।

ये भी पढ़ें: टिकट टू पाकिस्तान: भाजपा नेत्री नाजिया खान का बड़ा बयान, कुरान में वक्फ बोर्ड का जिक्र नहीं, इसे संशोधन नहीं, समाप्त करने की जरूरत

कोतलावी पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी है। पीएम रिपोर्ट के बाद ही मौत की असली वजह का खुलासा हो सकेगा। इधर, टीएल की बैठक में डिंडोरी कलेक्टर ने अलाव जलाने के निर्देश दिए है। 25 नवंबर से ही नगर के 5 जगहों पर अलाव जलाया जा रहा है।

ये भी पढ़ें: प्रेमी से परेशान प्रेमिका ने दी जान: सुसाइड नोट में कई लड़कियों से अवैध संबंध होने का जिक्र, 14 साल से रिलेशनशिप में थी मृतिका

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m