Rajasthan News: चूरू: अवैध मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत चूरू पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। दुधवाखारा थाना पुलिस और डीएसटी टीम की संयुक्त कार्रवाई में अवैध शराब से भरे एक ट्रक को जब्त किया गया।

थाना अधिकारी रतनलाल ने जानकारी दी कि यह कार्रवाई नेशनल हाइवे पर नाकाबंदी के दौरान की गई। पंजाब से गुजरात की ओर जा रहे एक ट्रक को रुकवाकर तलाशी ली गई, जिसमें 490 कार्टन पंजाब निर्मित अवैध अंग्रेजी शराब बरामद की गई। शराब को गुटखों की आड़ में छिपाकर तस्करी की कोशिश की जा रही थी। बरामद शराब की बाजार कीमत लगभग 43 लाख 10 हजार रुपए आंकी गई है।
दो तस्कर गिरफ्तार
पुलिस ने मौके से दो तस्करों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार तस्करों की पहचान पंजाब निवासी दिलीप कुमार राजपूत और बाड़मेर निवासी जसराज जाट के रूप में हुई है। दोनों से फिलहाल पुलिस पूछताछ कर रही है।
अवैध शराब के नेटवर्क की जांच जारी
थाना अधिकारी ने बताया कि मामले को आबकारी अधिनियम के तहत दर्ज कर लिया गया है और आगे की जांच की जा रही है। पुलिस यह पता लगाने का प्रयास कर रही है कि यह अवैध शराब किसके इशारे पर लाई जा रही थी और इसे आगे किसे सप्लाई किया जाना था।
पढ़ें ये खबरें
- सीएम धामी का बड़ा एक्शन: भवनों पर नेमप्लेट लगाने का ठेका रद्द, दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने के दिए निर्देश
- CPI ML Candidate List: महागठबंधन में बंटवारे से पहले सीपीआई (एमएल) ने जारी की प्रत्याशियों की लिस्ट, 18 नामों का ऐलान
- MP Cabinet Decision: पहली बार कोदो-कुटकी का होगा उपार्जन, पेंशनर को महंगाई राहत दर में वृद्धि, सोयाबीन किसानों के लिए भावांतर योजना की स्वीकृति
- SDOP ऑफिस में अचानक धधकी आग: तेज लपटें देख मचा हड़कंप, बाद में सामने आई सच्चाई तो सबके उड़े होश
- दिल्ली : चंद पैसों को लालच में स्कैमर को दे दिया अपना बैंक अकाउंट… अब खानी पड़ रही जेल की हवा