Rajasthan News: चूरू: अवैध मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत चूरू पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। दुधवाखारा थाना पुलिस और डीएसटी टीम की संयुक्त कार्रवाई में अवैध शराब से भरे एक ट्रक को जब्त किया गया।

थाना अधिकारी रतनलाल ने जानकारी दी कि यह कार्रवाई नेशनल हाइवे पर नाकाबंदी के दौरान की गई। पंजाब से गुजरात की ओर जा रहे एक ट्रक को रुकवाकर तलाशी ली गई, जिसमें 490 कार्टन पंजाब निर्मित अवैध अंग्रेजी शराब बरामद की गई। शराब को गुटखों की आड़ में छिपाकर तस्करी की कोशिश की जा रही थी। बरामद शराब की बाजार कीमत लगभग 43 लाख 10 हजार रुपए आंकी गई है।
दो तस्कर गिरफ्तार
पुलिस ने मौके से दो तस्करों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार तस्करों की पहचान पंजाब निवासी दिलीप कुमार राजपूत और बाड़मेर निवासी जसराज जाट के रूप में हुई है। दोनों से फिलहाल पुलिस पूछताछ कर रही है।
अवैध शराब के नेटवर्क की जांच जारी
थाना अधिकारी ने बताया कि मामले को आबकारी अधिनियम के तहत दर्ज कर लिया गया है और आगे की जांच की जा रही है। पुलिस यह पता लगाने का प्रयास कर रही है कि यह अवैध शराब किसके इशारे पर लाई जा रही थी और इसे आगे किसे सप्लाई किया जाना था।
पढ़ें ये खबरें
- तंत्र-मंत्र और इत्र से हिप्नोटाइज की कोशिश: स्कूली छात्राओं का पीछा कर मंत्र पढ़ता था ये शख्स, बैग से मिला कुछ ऐसा कि हैरान रह गई पुलिस, बोला- लड़कियों को…
- MP के इन अस्पतालों पर मंडराया खतरा: इस सर्टिफिकेट के बिना नहीं कर सकेंगे ‘आयुष्मान योजना’ से इलाज, दायरे से बाहर हुए तो मरीजों की जेब होगी ढीली
- छत्तीसगढ़ : धर्मांतरण रोकने वाले विधेयक पर मंत्रिमंडलीय उप-समिति ने किया मंथन, मंत्रियों का स्पष्ट संदेश – विधेयक किसी धर्म के खिलाफ नहीं, अवैध धर्मांतरण पर सख्ती तय
- CM डॉ. मोहन ने अन्नदाताओं को ट्रांसफर की 200 करोड़ रूपए की भावांतर राशि, कहा- किसान हमारी संस्कृति और अर्थव्यवस्था के हैं कर्णधार, ये सौगातें भी दी
- राज्यसभा चुनाव याचिका मामला : लेखराम साहू के सभी गवाहों की गवाही पूरी, अब सरोज पांडे की ओर से प्रस्तुत होंगे गवाह

