Rajasthan News: चूरू: अवैध मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत चूरू पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। दुधवाखारा थाना पुलिस और डीएसटी टीम की संयुक्त कार्रवाई में अवैध शराब से भरे एक ट्रक को जब्त किया गया।

थाना अधिकारी रतनलाल ने जानकारी दी कि यह कार्रवाई नेशनल हाइवे पर नाकाबंदी के दौरान की गई। पंजाब से गुजरात की ओर जा रहे एक ट्रक को रुकवाकर तलाशी ली गई, जिसमें 490 कार्टन पंजाब निर्मित अवैध अंग्रेजी शराब बरामद की गई। शराब को गुटखों की आड़ में छिपाकर तस्करी की कोशिश की जा रही थी। बरामद शराब की बाजार कीमत लगभग 43 लाख 10 हजार रुपए आंकी गई है।
दो तस्कर गिरफ्तार
पुलिस ने मौके से दो तस्करों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार तस्करों की पहचान पंजाब निवासी दिलीप कुमार राजपूत और बाड़मेर निवासी जसराज जाट के रूप में हुई है। दोनों से फिलहाल पुलिस पूछताछ कर रही है।
अवैध शराब के नेटवर्क की जांच जारी
थाना अधिकारी ने बताया कि मामले को आबकारी अधिनियम के तहत दर्ज कर लिया गया है और आगे की जांच की जा रही है। पुलिस यह पता लगाने का प्रयास कर रही है कि यह अवैध शराब किसके इशारे पर लाई जा रही थी और इसे आगे किसे सप्लाई किया जाना था।
पढ़ें ये खबरें
- एक्शन में बाल संरक्षण आयोग : अध्यक्ष वर्णिका शर्मा ने कहा – बच्चों के साथ क्रूरता बर्दाश्त नहीं, संप्रेषण गृह के दोषी कर्मचारी होंगे निलंबित
- करप्शन केस में सीबीआई ने भुल्लर के खिलाफ दाखिल की चार्जशीट
- ‘SSP साहब उसने मेरे साथ…’, महिला ने पुलिस को सुनाई आपबीती, जानिए LOVE के आड़ में LOVER की हैवानियत
- इस राज्य में सरकारी महिला कर्मचारियों को मिलेगी पीरियड्स लीव, साल में ऐसी 12 पेड छुट्टियां, जानें किस उम्र तक उठा सकती हैं फायदा?
- महिला कांस्टेबल ने किया सुसाइड: घर में फांसी लगाकर दी जान, पति की मौत के बाद अनुकंपा में मिली थी नौकरी

