Rajasthan News: चूरू: अवैध मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत चूरू पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। दुधवाखारा थाना पुलिस और डीएसटी टीम की संयुक्त कार्रवाई में अवैध शराब से भरे एक ट्रक को जब्त किया गया।

थाना अधिकारी रतनलाल ने जानकारी दी कि यह कार्रवाई नेशनल हाइवे पर नाकाबंदी के दौरान की गई। पंजाब से गुजरात की ओर जा रहे एक ट्रक को रुकवाकर तलाशी ली गई, जिसमें 490 कार्टन पंजाब निर्मित अवैध अंग्रेजी शराब बरामद की गई। शराब को गुटखों की आड़ में छिपाकर तस्करी की कोशिश की जा रही थी। बरामद शराब की बाजार कीमत लगभग 43 लाख 10 हजार रुपए आंकी गई है।
दो तस्कर गिरफ्तार
पुलिस ने मौके से दो तस्करों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार तस्करों की पहचान पंजाब निवासी दिलीप कुमार राजपूत और बाड़मेर निवासी जसराज जाट के रूप में हुई है। दोनों से फिलहाल पुलिस पूछताछ कर रही है।
अवैध शराब के नेटवर्क की जांच जारी
थाना अधिकारी ने बताया कि मामले को आबकारी अधिनियम के तहत दर्ज कर लिया गया है और आगे की जांच की जा रही है। पुलिस यह पता लगाने का प्रयास कर रही है कि यह अवैध शराब किसके इशारे पर लाई जा रही थी और इसे आगे किसे सप्लाई किया जाना था।
पढ़ें ये खबरें
- विपक्ष का आरोप, डबल इंजन की सरकार ने बिहार को दिया डबल धोखा, बच्चा-बच्चा मांग रहा अब अपना अधिकार
- Duleep Trophy 2025 : 6 टीमें, 5 मैच और 1 खिताब, ये स्टार आज से दिखाएंगे जलवा, कहां देख पाएंगे लाइव मैच?
- राजनीतिक गलियारों में कई तरह की चल रही थी चर्चाएं, दिल्ली से पटना लौटे CM नीतीश कुमार
- Bastar City News : भारी बारिश से NH-30 पर आवागमन बंद, नेशनल हाईवे पर चल रही नाव, 85 परिवारों को खाली करने पड़े घर, डोंगी पलटने से दो बच्चियां लापता, शबरी नदी उफान पर होने से ओड़िशा से टूटा संपर्क…समेत पढ़ें अन्य खबरें…
- दिल्ली में एनकाउंटर, पुलिस ने लॉरेंस बिश्नोई गैंग के दो गुर्गों को किया गिरफ्तार