शब्बीर अहमद, भोपाल। साइबर ठगी की जाल का दायरा बढ़ता ही जा रहा है, लोग इसके चंगुल में आसानी से फंसते चले जा रहे है। जांच में सामने आया है कि ठगी का यह जाल टेलीकॉम कंपनियों की ढील से फैल रहा है। टेलीकॉम कंपनियां भी बिना संपूर्ण सत्यापन के सिम जारी कर रही हैं। वहीं बैंक नियमों को ताक में रखकर बिना सत्यापन किए ही खाते खोल रहे हैं। इसलिए फर्जी सिम के जरिए बढ़ते साइबर अपराध को लेकर साइबर क्राइम पुलिस ने एडवाइजरी जारी की है। 

READ MORE: नए साल पर तोहफा देने की तैयारी में मोहन सरकार, सरकारी कर्मचारियों का इतने प्रतिशत बढ़ेगा महंगाई भत्ता

दरअसल खाते और नंबर के इन्हीं हथियारों का फायदा उठाकर शातिर ठग वारदात करते हैं। वहीं लोगों को ठगी का शिकार बनाने वाले अपराधियों को पकड़ने के लिए पुलिस भी संख्या बल की कमी से जूझ रही है। साइबर अपराध की पहली कड़ी फोन काल से ही जुड़ी है। टेलीकॉम कंपनियां बिना पुख्ता सत्यापन के सिमें उपलब्ध कराती हैं। इन्हीं सिमों का उपयोग कर लोग ठगी को अंजाम देते हैं।

सिम खरीदते समय ध्यान देने योग्य बातें

  • आपके द्वारा बायोमेट्रिक मशीन पर एक बार ही फिंगरप्रिंट लगाये यदि एक से ज्यादा बार फिंगरप्रिंट लगाने को कहा जाये तो जांच ले कि आपके नाम पर एक से अधिक सिम इश्यू तो नहीं की गई है। 
  • यदि आपके द्वारा आधार कार्ड या अन्य दस्तावेज का फोटो कॉपी दी जाती है, तो उस पर (केवल सिम खरीदने के लिये) लिखकर साईन करे। इससे आपके डॉक्यूमेंट का कभी भी मिसयूज नहीं हो पाएगा। 
  • TAFCOP – आप इस पोर्टल पर जाकर पता कर सकते है कि आपके नाम पर कितनी सिम रजिस्टर्ड है, यदि सिम आपके नाम पर नहीं है तो उसे रिपोर्ट पर भी कर सकते है।
  • CEIR – मोबाइल फोन खोने/चोरी होने की स्थिति मे तुरंत www.ceir.gov.in पर रिपोर्ट करे।
  • CHAKSHU – यदि आपको धोखाधडी वाले काल/ मैसेज प्राप्त होते है तो चक्षु पोर्टल पर रिपोर्ट दर्ज करे।
  • NCCRP – किसी भी प्रकार की सायबर धोखाधडी होने पर तुरंत आनलाईन पोर्टल www.cybercrime.gov.in पर शिकायत दर्ज करवाये।
  • SACHET – बैंक, बीमा कंपनियों, म्यूचुअल फंड्स, स्टाक ब्रोकर, सामूहिक निवेश योजनाओ पेंशन योजनाओ , गैर बैंकिग वित्तीय कंपनियों के खिलाफ शिकायत की रिपोर्ट www.sachet.rbi.org.in पर रिपोर्ट दर्ज करे।
  • सायबर काइम संबंधित घटना घटित होने की सूचना भोपाल साइबर क्राइम के हेल्पलाइन नम्बर 9479990636 अथवा राष्ट्रीय हेल्पलाइन नंबर 1930 पर दे। 

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m